दुल्हन गोलीकांड: शादी के दौरान पल पल की खबर आरोपियों तक पहुंचा रहे थे ये दो लोग, चढ़े Police के हत्थे, किया ये चौंकाने वाला खुलासा

रोहतक : हरियाणा के रोहतक जिले के बहुचर्चित दुल्हन गोलीकांड (bride shooting) को दो दिन से ज्यादा का वक्त बीत गया है। अभी मुख्य आरोपी साहिल (sahil) पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। मगर पुलिस (police) ने मामले की कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए सांपला (sampla) से 5 लोगों को शक के आधार पर पूछताछ के लिए राउंडअप (roundup) किया था, जिनमें से 2 नाबालिगों को हिरासत में ले लिया गया है।

अस्पताल में उपचाराधीन पीडि़ता

पुलिस पूछताछ में नाबालिगों (minors) की इस प्रकरण में संलिप्तता (involvement) सामने आई है। इन दोनों नाबालिगों ने दुल्हा-दुल्हन (bride and groom) के खाना खाने से लेकर विदाई तक हुई हर रस्म की जानकारी आरोपी साहिल को दी। हालांकि अभी तक पुलिस ने इन दोनों नाबालिगों की गिरफ्तारी (arrest) नहीं डाली है, मगर पुलिस सूत्रों के मुताबिक किसी भी वक्त इनकी गिरफ्तारी दिखाई जा सकती है।

मुख्य आरोपी साहिल की तलाश में पुलिस पड़ोसी जिलों ही नहीं, बल्कि अन्य राज्यों में भी दबिश दे रही है। पुलिस ने हरिद्वार (haridwar) में भी छापामारी की है। इसके अलावा देश की राजधानी दिल्ली (delhi) के ईद-गिर्द चल रहे किसान आंदोलन (kisan andolan) में भी आरोपी को तलाशा जा चुका है, मगर आरोपी शातिर है। पुलिस के पहुंचने से पहले ही वह उस जगह को छोड़ देता है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी एक विशेष समुदाय से संबंधित है। उस पर लूट, स्नैचिंग, बाइक चोरी समेत कुल 6 मुकदमे दर्ज हैं। एक मुकदमे में वह भगोड़ा भी घोषित है।

आरोपी को पकडऩे के लिए 6 सदस्यीय टीम, जिनमें सांपला थाना, एक टीम बहु अकबरपुर थाना, साइबर थाना सहित तीनों सीआईए व साइबर टीम शामिल हैं। सभी टीम अलग अलग इनपुट के आधार पर आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। पुलिस ने आरोपी साहिल की जन्मकुंडली भी खंगाल ली है। उसके मोबाइल फोन की लोकेशन, उसके नजदीकी दोस्त, उसकी कॉल डिटेल, उसके परिजन, परिचित, रिश्तेदारों तक पुलिस पहुंच रही है।

आरोपी फिलहाल अंडरग्राउंड (underground) हो गया है। मगर पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ के लिए पड़ोसी जिलों (neighboring districts) की पुलिस को भी उसकी फोटो सांझा कर दी है। पुलिस का दावा है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। क्योंकि पुलिस के हाथ कई अहम सबूत लग चुके हैं।

पीजीआई के ट्रॉमा सेंटर (pgi trauma center) में अपनी जिंदगी की लड़ाई लड़ रही दुल्हन तनिष्का (tanishka) की हालत स्थिर बनी हुई है। हालंकि गर्दन के पास लगी हुई एक गोली को डॉक्टर (doctor) निकाल चुके हैं, मगर उसके शरीर में और भी गोलियां हैं, जिन्हें सफलतापूर्वक निकालने के लिए पीजीआई के वरिष्ठ डॉक्टरों (senior doctors) की टीम लगी हुई है। वारदात के बाद से तनिष्का को अभी तक होश नहीं आया है।

Exit mobile version