अब केवल 50 रुपये में घूमे चंडीगढ़ में, सोने पे सुहागा लगाएगी यह डबल डेकर बस; देगी विदेश जैसा अहसास

चंडीगढ़: सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ (City Beautiful Chandigarh) के प्रमुख टूरिस्ट प्लेस (major tourist places) देखना चाहते हैं लेकिन इनके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं रखते हैं तो हम आपकी इस समस्या का समाधान कर रहे हैं। आपको बिना किसी टेंशन चंडीगढ़ पहुंचना होगा। आप बस, ट्रेन या फ्लाइट के जरिये चंडीगढ़ आए हैं तो सबसे पहले आपको सेक्टर-17 स्थित होटल शिवालिक व्यू (Hotel Shivalik View) पहुंचना होगा। यहां पहुंचने के बाद होटल शिवालिक व्यू में खड़ी डबल डेकर हॉप ऑन हॉप ऑफ बस (Double Decker Hop On Hop Off Bus) आपके चंडीगढ़ टूर (Chandigarh Tour) को खास बना देगी। इस बस में सफर करना का अनुभव बिल्कुल विदेश जैसा होगा। आपको चंडीगढ़ में ही विदेश जैसी फिलिंग आएगी। इस बस की महज 50 रुपये टिकट लगेगी। बस शिवालिक व्यू से चलेगी और आपको शहर के सभी प्रमुख टूरिस्ट प्लेस से रू-ब-रू कराएगी।

सबसे पहले बस सेक्टर-16 स्थित जाकिर रोज गार्डन (Rose Garden) ले जाएगी। यहां आप विभिन्न तरह के गुलाब एक साथ देख सकेंगे। गुलाबों से बात कर सकेंगे इनकी खुशबू में खोने का मजा ले सकेंगे। अगर इस सफर में आपका हमसफर यानी गर्लफ्रेंड या पत्नी साथ है तो यह और भी खूबसूरत हो जाएगी। आप बेहद शानदार पल अपनी जिंदगी में शामिल कर सकेंगे। सेक्टर-17 और 16 को कनेक्ट करने वाले सब-वे में लैंडस्केपिंग और कैरोके म्यूजिक (Landscaping and Caroque Music) का मजा ले सकेंगे। अपने हमसफर के लिए लाइव म्यूजिक पर गीत गा सकेंगे।

स्टेट म्यूजियम में जानिए चंडीगढ़ कैसे बना

इसके बाद डबल डेकर बस आपको रोज गार्डन से सेक्टर-10 गवर्नमेंट म्यूजियम (Government Museum) लेकर जाएगी। यहां आपको स्टेट साइंस म्यूजियम (State Science Museum) के साथ चंडीगढ़ आर्किटेक्चर म्यूजियम (Chandigarh Architecture Museum) देखने को मिलेगा। यह म्यूजियम आपको बताएगा कैसे चंडीगढ़ को गढ़ा गया। प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू (First Prime Minister Jawaharlal Nehru) का इससे क्या नाता रहा। साइंस म्यूजियम में खुदाई से निकले फॉजिल्स और अन्य चीजें देखने को मिलेंगी। साथ ही विभिन्न तरह के स्कल्पचर आपका स्वागत करेंगे। यह म्यूजियम अनुभव को और बेहतर करेगा।

पत्थर बोल उठेंगे

यह बस आपकी हर हॉप को पूरा करेगी। म्यूजियम की गंभीरता तोड़ने के लिए बस आपको पद्मश्री नेकचंद के शहर को समर्पित नायाब तोहफे रॉक गार्डन (rock garden) का दीदार कराने ले जाएगी। रॉक गार्डन के पत्थर ऐसा लगेगा जैसे बोलकर अपनी कहानी कह रहे हैं। झरने और फिश एक्वेरियम देखने को मिलेंगे।

बर्ड पार्क में पक्षियों से कीजिए बात

रॉक गार्डन के पिछली साइड ही बर्ड पार्क बनाया गया है। आप बर्ड पार्क में विभिन्न तरह के पक्षियों को करीब से देख सकेंगे। इतना ही नहीं अफ्रीकन मकाओ को हाथ पर बिठा सकेंगे।

सुखना लेक बेहद खास

इसके बाद आप सिटी ब्यूटीफुल की लाइफलाइन सुखना लेक का दीदार कर सकेंंगे। यह टूर का अंतिम डेस्टिनेशन होगा। इस मैन मेड लेक से शिवालिक की पहाड़ियों का दीदार कर सकेंगे। बोटिंग का आनंद ले सकेंगे। साथ ही खूबसूरत फोटोग्राफी करा सकेंगे। इसके बाद यह सफर खूबसूरत यादों के साथ पूरा हो जाएगा। बस आपको वापस चंडीगढ़ की ग्रीनरी के बीच से शिवालिक व्यू पहुंचाएगी।

Exit mobile version