मिलिए हरियाणा के नटवरलाल से, नौकरी के लिए रचाया तगड़ा खेल, आया पुलिस गिरफ्त में

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ में नटवरलालों का खेल लगातार जारी है। इस बार एक युवक चंडीगढ़ स्थित हरियाणा विधानसभा (Haryana Legislative Assembly) में नौकरी के लिए फर्जी इंटरव्यू (Fake Interview) लेटर लेकर पहुंच गया। आरोपी को चंडीगढ़ सेक्टर-3 थाना पुलिस ने गिरफ्तार (Arrest) कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान अंबाला (Ambala) के नारायणगढ़ (Narayangarh) में रहने वाले जतिंद्र सिंह (28) के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि आरोपी जतिंद्र (Jatindra) अपने किसी रिश्तेदार का फर्जी इंटरव्यू (Fake Interview) लेटर लेकर हरियाणा विधानसभा आया था। उसने अधिकारियों को इंटरव्यू लेटर (Interview Letter) दिखाया, जिसपर उन्हें शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस (Police) ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को आज जिला अदालत (District Court) में पेश किया। जहां से अदालत ने आरोपी को 8 दिन के रिमांड पर भेज दिया।

क्या है पूरा मामला
आरोपी हरियाणा विधानसभा में क्लर्क स्तर की नौकरियों का फर्जी इंटरव्यू लेटर लेकर पहुंचा। इसके बाद फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ और शिकायत चंडीगढ़ पुलिस को दी गई। शिकायत के बाद पुलिस ने जांच की तो पाया कि नौकरी लगवाने के लिए लोगों से मोटी रकम ऐंठी गई।

चंडीगढ़ पुलिस ने फर्जी इंटरव्यू लेटर मामले में एक को गिरफ्तार किया है। ऐसे में इस बड़े फर्जीवाड़े में कर्मचारी चयन आयोग में कार्यरत कुछ कर्मचारी भी पुलिस के शक के दायरे में हैं। मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं। हालांकि अभी तक पुलिस आरोपी के बारे में कुछ भी बताने को तैयार नहीं है।

सात नकली इंटरव्यू लेटर बरामद
पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस ने आरोपी जतिंद्र सिंह से करीब दो घंटों तक अभी पूछताछ की है। जिसकी निशानदेही पर छह से सात नकली इंटरव्यू लेटर भी बरामद हुए हैं। पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।

पुलिस मामले में मुख्य आरोपी तक पहुंचना चाहती है। वहीं सूत्र यह भी बता रहे हैं कि अभी तक आरोपी से किए गए पूछताछ में पूरे सक्रिय तरीके से इस गिरोह को चलाने की बात सामने आई है। साथ ही हरियाणा विधानसभा में नौकरी लगवाने के लिए मोटी रकम भी वसूली जा रही है।

Exit mobile version