खूब मचा बवाल जब दफ्तर में भेड़ों के झुण्ड लेकर पहुंचे नेता जी, भेड़ों से साथ थी प्रेस कांफ्रेंस की तैयारी, लेकिन

हिसार : भाजपा की सरकार ने भाजपा नेताओं (BJP Leaders) की सुनवाई नहीं हो रही है। अधिकारियों (Officers) के रवैए से आम जनता तो क्या खुद भाजपा नेता (BJP leaders) भी परेशान हो गए हैं। शुक्रवार को भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य देवीलाल (Aaditya Devilal) अपना विरोध जताने के लिए नगर परिषद (City Council) दफ्तर में भेड़ें लेकर पहुंच गए।

नगर परिषद परिसर में भेड़ लेकर प� - Dainik Bhaskar

नेताजी वहां पर भेड़ों के साथ प्रदर्शन करके प्रेस कांफ्रेस (press conference) की तैयारी कर ही रहे थे इससे पहले ही वहां पर किसान (Farmers) पहुंच गए और सरकार विरोधी नारे लगाने लगे। किसानों के विरोध (Farmer’s Protest) को देखते हुए आदित्य देवीलाल (Aaditya Devilal) वहां से निकल गए। किसानों ने कहा कि भाजपा नेता (BJP leader) नौटंकी कर रहे हैं। जब इनकी खुद की सरकार (Government) में इनकी सुनवाई नहीं हो रही है तो ये भी किसानों के साथ आकर बैठ जाएं।

भेड़ों का झुंड लेकर नगर परिषद दफ्तर (city council office) में विरोध करने पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य देवीलाल () ने अधिकारियों से कहा कि या तो हम भेड़ है या सुनवाई करो या तुम भेड़ चराओ क्यों दफ्तरों (Offices) में बैठे हो। उनका आरोप था कि कॉलोनी अप्रूवड (Approved) होने के बावजूद प्लॉट ट्रांसफर (Transfer) नहीं किए जा रहे हैं। 2010 में उन्होंने करोड़ों रुपये फीस भरकर क्लोनाइजिंग (Colonizing) का लाइसेंस लिया था। 2010 में डीटीपी ने उनकी कालोनी को लाइसेंस (License) दिया था। कालोनी का नक्शा पास है और अब कालोनी के कुछ प्लॉटो को अवैध (Illegal) दिखाया जा रहा है।

जब भाजपा नेता (BJP leader) द्वारा इस तरह किए जा रहे विरोध का पता लगा तो किसान भी नगर परिषद दफ्तर (city council office) पहुंच गए। किसानों ने वहां पर काले झंडों के साथ सरकार विरोधी नारे लगाने शुरू कर दिए। किसान नेता () लखविंद्र सिंह, अरविंद्र भाऊ, रविंद्र गिल ने कहा कि भाजपा के नेता नौटंकी कर रहे हैं। सरकार में भ्रष्टाचार (Corruption) फैला हुआ है, जब भाजपा जिलाध्यक्ष (BJP District President) खुद पीड़ित है तो आम आदमी का क्या होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा जिलाध्यक्ष को अपना पद छोड़कर किसानों के साथ आ जाना चाहिए। विरोध होता देखकर भाजपा जिलाध्यक्ष (BJP District President) वहां से निकल गए।

 

Exit mobile version