फिर बढ़ा 134 A के तहत दाखिले का समय, देखें क्या है नया शेडूल

कैथल : नियम 134 A के तहत आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के निजी स्कूलों में दाखिले को सुचारु बनाने के लिए विभाग प्रयास कर रहा है। वहीं मध्य सत्र में दाखिला प्रक्रिया होने के कारण विद्यार्थी भी दाखिलों में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। यही कारण है कि विभाग की ओर से बार-बार दाखिले का समय बढ़ाने के बाद भी प्रथम ड्रा में निर्धारित सीटों पर विद्यार्थियों का प्रवेश पूरा नहीं हो पाया है। विभाग ने अब फिर से प्रथम ड्रा में शामिल विद्यार्थियों के लिए 7 जनवरी तक का समय प्रवेश के लिए निर्धारित किया है।

जानकारी के अनुसार विभाग की ओर से पहले 24 दिसंबर तक दाखिले का समय निर्धारित किया गया। जब विद्यार्थियों ने दाखिले नहीं लिए तो इसे बढ़ाकर 31 दिसंबर तक कर दिया गया। अब विभाग की ओर से 7 जनवरी तक दाखिले का समय बढ़ाया गया है और स्थानीय अधिकारियों को ये निर्देश भी जारी किए गए हैं कि वे विद्यार्थियों के दाखिलों को 134 ए के पोर्टल पर अपडेट करवाएं। जिन विद्यार्थियों के दाखिले स्कूलों द्वारा निरस्त किए जा रहे हैं, उन पर निगरानी रखें और कारण जानकर पोर्टल पर अपडेट करें। जिला शिक्षा अधिकारी अनिल शर्मा ने कहा कि दाखिले का समय 7 जनवरी तक बढ़ाया गया है। विभाग की ओर से जो निर्देश जारी किए गए हैं, उन्हीं के अनुसार प्रवेश प्रक्रिया जारी है।

Exit mobile version