कुलदीप बिश्नोई को धमकी देने वाला युवक राजस्थान से गिरफ्तार, मूसेवाला जैसा हाल करने का दिया था मैसेज

हरियाणा के हिसार जिले की आदमपुर सीट से कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई को धमकी देने वाले शख्स कंवराराम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को कुलदीप को तीन अलग अलग मैसेज कर चेतावनी दी गई थी कि या तो सुधर जाओ, नहीं तो तुम्हारा हाल भी मूसेवाला जैसा होगा।

आदमपुर पुलिस मामला दर्ज कर तभी से फोन नंबर के आधार पर धमकी देने वाले व्यक्ति की तलाश मे थी। इसको लेकर राजस्थान पुलिस से भी सहयोग मांगा गया था। अब हिसार पुलिस को सूचना मिली है कि धमकी देने वाले को सीआईए पुलिस ने राजस्थान के गुड़ामालानी के कंवराराम को गोलिया गर्वा से गिरफ्तार कर लिया है। कुलदीप ने धमकी देने वाले की गिरफ्तारी पर मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और हरियाणा व राजस्थान पुलिस का आभार जताया है।

14 मिनट में 3 बार धमकी

बता दें कि कांग्रेसी विधायक कुलदीप बिश्नोई को मंगलवार को व्हाट्सएप पर 14 मिनट में 3 बार संदेश भेजकर जान से मारने की धमकी दी गई थी। मंगलवार दोपहर बाद करीब 3:10 बजे, 3:11 बजे और 3:24 बजे संदेश भेजे गए। संदेश में लिखा कि कुलदीप बिश्नोई सुधर जाओ, समाज से माफी मांग लो, समाज को नोचना बंद करो।

कुलदीप को भेजे संदेश में ये था लिखा

3 बजकर 10 मिनट पर भेजे गए संदेश में कहा गया कि अरे कुलदीप तेरी वजह से पूरे समाज बदनाम हो रही है। समय रहते सुधर जा वरना मूसेवाले के साथ हुआ वही तेरे साथ होगा। 3 बजकर 11 मिनट भेज गए संदेश में लिखा गया कि तो बिश्नोई समाज में जन्म लेकर इस तरह से इस पीरजादे गैंग का मुख्य सरगना बना हुआ है।

बाडमेर में पुलिस कार्रवाई

कुलदीप को जिस नंबर से धमकी भरे संदेश मिले, उस नंबर पर कॉल किया तो फोन उठाने वाले ने खुद का नाम कंवराराम कड़वा बताया था। उसने कहा कि उसने कोई संदेश नहीं भेजे, न ही कोई धमकी दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। अब सीआईए पुलिस ने कांग्रेस विधायक को धमकी देने वाले व्यक्ति को राजस्थान के गुड़ामालानी से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बाडमेर में कार्रवाई करते हुए युवक कंवराराम को गोलिया गर्वा से गिरफ्तार करने में सफलता पायी।

Exit mobile version