गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई प्रोडक्शन वारंट पर दिल्ली से गिरफ्तार, बिल्डर से मांगी थी 1 करोड़ की फिरौती

दिल्ली : गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (gangster lawrence bishnoi) को जयपुर पुलिस ने दिल्ली की तिहाड़ जेल (Tihar Jail) से प्रोडक्शन वारंट (production warrant) पर गिरफ्तार किया है। लॉरेंस के खास गुर्गों में शामिल संपत नेहरा (Sampat Nehra) को भी दो दिन पहले जयपुर पुलिस प्रोडक्शन वारंट (production warrant) पर दिल्ली की मंडोली जेल से लेकर आई थी। दरअसल, जेल से फोन कर लॉरेंस (Lawrence) के नाम पर जयपुर में बिल्डर से वॉट्सऐप कॉल (whatsapp call) कर एक करोड़ रुपए की फिरौती (ransom) मांगी गई थी। पुलिस फिरौती के मामले में दोनों से पूछताछ (inquiry) करेगी। संपत को भी पुलिस ने रिमांड पर ले रखा है।

जयपुर के बड़े बिल्डर निश्चल भंडारी (Nischal Bhandari) को 7 सितम्बर को एक अनजान मोबाइल नंबर से वॉट्सऐप पर कॉल (whatsapp call) आया था। उसने बोला कि मैं तिहाड़ जेल (Tihar Jail) से लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) बोल रहा हूं। मुझे एक करोड़ रुपए चाहिए। तुम्हें दो दिन का समय दे रहा हूं। जल्दी ही रुपयों की व्यवस्था कर लो। उसे बोला कि पुलिस के पास जाने की गलती मत करना। नहीं तो मैं रुपए नहीं, कुछ ओर ही लूंगा। मेरे शूटर हर जगह घूमते रहते हैं। बिल्डर (Builder) काफी घबरा गया था। दो दिन बाद 9 सितम्बर को दोबारा से वॉटसऐप कॉल (whatsapp call) आया था। डर के कारण उसने कॉल रिसीव (call receive) नहीं किया। तब उसके नंबर पर दो मैसेज (message) आए। पहले मैसेज में डॉट (.) आया था। दूसरे मैसेज में प्रश्न चिन्ह (?) भेजा गया। दोनों मैसेज (message) भेजने के बाद उसके पास दो बार कॉल आया था। उसने दोनों कॉल रिसीव (call receive) नहीं किए। बार-बार कॉल आने पर वह घबरा गया था। तब उसने 10 सितम्बर को जवाहर नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।

जवाहर नगर पुलिस (jwahar nagar police) ने मामले की जांच की शुरू की तो पता लगा कि दिल्ली की मंडोली जेल (mandoli jail) से कॉल किया गया था। मोबाइल की लोकेशन (mobile location) जेल की आ रही थी। जांच में सामने आया कि लॉरेंस बिश्नोई (Lowrence Bishnoi) का खास गुर्गा संपत नेहरा (Sampat Nehra) जेल में बंद है। तब पुलिस को अंदेशा हो गया कि लॉरेंस के लिए संपत नेहरा ने ही कॉल कर फिरौती मांगी है। जयपुर पुलिस ने मंडोली जेल से संपत को प्रोडक्शन वारंट (Production Warrant) पर गिरफ्तार कर लिया। संपत से पूछताछ के बाद पुलिस लॉरेंस (Lawrence) को भी प्रोडक्शन वारंट पर जेल से गिरफ्तार करके जयपुर लाई है। पुलिस बिल्ड़र से फिरौती के मामले में दोनों को आमने-सामने बैठा कर पूछताछ करेगी।

जानें कौन है लॉरेंस बिश्नोई

लॉरेंस पंजाब के फाजिल्का का रहने वाला है। लॉरेंस के पिता लविंद्र सिंह पंजाब पुलिस (Punjab Police) में कांस्टेबल थे। लॉरेंस छात्र संगठन सोपू भी चलाता है। छात्र संगठन के जरिए ही युवाओं को अपने साथ जोड़ा। यूनिवर्सिटी (University) में चुनाव हारने का बदला लेने के लिए पहली बार फायरिंग (Firing) की थी। अब लॉरेंस पर 50 से ज्यादा हत्या, लूट के मामले दर्ज है। जेल में बैठकर गैंग ऑपरेट (Operate) करता है। काले हिरण शिकार मामले में सलमान (Salman) की हत्या करने की धमकी दी थी। खास गुर्गे संपत नेहरा (sampat nehra) को हत्या करने मुंबई में भी भेजा था।

Exit mobile version