दिवाली से पहले कर्मचारियों को मिल सकती है ख़ुशखबरी, पेंशनर्स को भी होगा फायदा

नई दिल्ली : केंद्र के कर्मचारियों (Central Employees) और पेंशनर्स (Pensioners) को जल्द ही खुशखबरी मिल सकती है. जी हाँ, जल्द ही उन्हें महंगाई भत्ते (DA) में राहत मिल सकती है. आपको बता दें कि कोरोना महामारी (Covid) के चलते 18 महिने यानि कि डेढ़ साल से डीए (DA) यानि की महंगाई भत्ते (DA) को नहीं बढ़ाया गया था. अभी हाल फिलहाल में ही सरकार (Government) ने 11 फीसदी डीए (DA) बढ़ा दिया है.

पहले 17 फीसदी डीए (DA) था जोकि अब बढ़कर 28 फीसदी हो गया है. कोरोना महामारी (Corona) के कारण सरकार (Government) ने इसे मार्च 2020 से ही फ्रीज कर दिया था और फिर जाकर 11 फीसदी डीए (DA) पूरे डेढ़ साल बाद बढ़ाया गया. कर्मचारियों (Employees) को भी अभी 28 फीसदी डीए (DA) मिल रहा है. ऐसे में बड़ी बात यह है कि सूत्रों के अनुसार कर्मचारियों (Employees) का डीए दिवाली (Diwali) तक 3 प्रतिशत और बढ़ सकता है.

अगर ऐसा होता है और डीए को और अधिक बढ़ाया जाता है तो माना जा रहा है कि इससे केंद्र सरकार (Central Employees) के 50 लाख से ज्यादा कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनभोगियों (Pensioners) को इसका लाभ मिलेगा. इससे कर्मचारियों के वेतन (Salary) में अच्छी बढ़ोतरी होने की संभावना है क्योंकि डीए का बढ़ना सीधे वेतन (Salary) को भी प्रभावित करता है.

आपको बता दें कि जनवरी 2021 से मार्च 2021 के ऑल इंडिया कंस्यूमर प्राइस इंडेक्स (All India Consumer Price Index) के आंकड़ों से ये संकेत मिले है. ये आंकड़े श्रम मंत्रालय (Labour Department) ने जारी किये हैं, जिसके अनुसार जून 2021 का आंकड़ा 121.7 रहा है. इसके अनुसार ही ऐसा माना जा रहा है कि 3 प्रतिशत तक की डीए की बढ़ोतरी (Increment) तो निश्चित है.

केंद्र के इस फैसले के बाद कुछ राज्यों जिसमें हरियाणा, उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर, झारखण्ड, कर्नाटक, राजस्थान और असम शामिल है, ने भी अपने सरकारी कर्मचारियों (Govt Employees) का डीए बढ़ाने का निर्णय लिया है.

Summary : New Delhi: Central Employees and Pensioners can get good news soon. Yes, soon they can get relief in Dearness Allowance (DA). Let us tell you that due to Corona epidemic (Covid), DA i.e. Dearness Allowance (DA) was not increased for 18 months i.e. one and a half years. Recently, the government has increased the DA by 11 percent.

Exit mobile version