कर्मचारियों के डीए में 25% बढ़ोतरी, पहली जुलाई से मिलेगा बड़ा लाभ, देखें

पंचकूला : त्यौहारी मौसम के अवसर पर हरियाणा (haryana) की मनोहर सरकार (mahohar lal khattar) ने छठे वेतन आयोग (6th pay commission) की सिफारिशों के अनुसार वेतन (salary) ले रहे सरकारी कर्मचारियों (government employees) को बड़ा तोहफा दिया है. इन कर्मचारियों (employees) के महंगाई भत्ते (डीए) में 25% की बढ़ोतरी की गई है. इनका डीए 164% से बढ़ाकर 189% कर दिया गया है और उन्हें यह लाभ (benefit) पहली जुलाई से मिलेगा.

वित्त विभाग (finance department) ने छठे वेतन आयोग (6th pay commission) की सिफारिशों के अनुसार वेतन ले रहे सभी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (dearness allowance) 1 जुलाई से बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए हैं. बढ़े हुए डीए में 1 जनवरी 2020 ,1 जुलाई 2020 और 1 जनवरी 2021 से देय महंगाई दर भी शामिल है.

बता दें कि वित्त विभाग (finance department) ने सातवें वेतन आयोग (7th pay commission) के अनुसार वेतन और भत्ते लें रहे कर्मचारियों का डीए में 11% की वृद्धि करते हुए 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया है. हरियाणा में कुल 2.85 लाख कर्मचारी और 2.62 लाख पेंशनर (pensioner) हैं जिनके डीए में बढ़ोतरी हो चुकी है.

Exit mobile version