खुशखबरी : रसोई गैस सिलेंडर पर फिर शुरु हुई Subsidy, कैसे चेक करें खाते में आये रुपये, जानें

चंडीगढ़ : रसोई गैस की सब्सिडी को लेकर असमंजस अभी भी जारी है लेकिन इस बीच बड़ी खबर आ रही है कि  रसोई गैस की सब्सिडी (Subsidy) अब ग्राहकों के खाते में आने लगी है। कुछ ग्राहकों के खाते में लगातार सब्सिडी आ रही थी लेकिन ज्यादातर ग्राहकों के खाते में सब्सिडी नहीं मिल रही थी।

कहा जा रहा है कि खाते में सब्सिडी ना आने की ये शिकायतें अब लगभग बंद हो गई हैं। फिलहाल एलपीजी गैस उपभोक्ताओं को 79.26 रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी के रूप में दिया जा रहा है। लेकिन ग्राहकों को अलग-अलग सब्सिडी मिल रही है।

दरअसल कई लोगों को 79.26 रुपये की सब्सिडी मिल रही है तो कई लोगों को 158.52 रुपये या 237.78 रुपये की सब्सिडी मिल रही है। अगर आपको भी ऐसा परेशानी से दो चार होना पड़ रहा है तो आपके खाते में सब्सिडी आई है या नहीं इसे आप आसानी से चेक कर सकते हैं।

ऐसे करें अपडेट

बता दें कि कई बार ग्राहक शिकायत करते हैं कि उनके खाते में सब्सिडी नहीं आ रही। ऐसा आपके आधार लिंक की वजह से हो सकता है। जिन लोगों की सालाना इनकम 10 लाख रुपये या इससे ज्यादा है, उन्हें भी सब्सिडी नहीं दी जाती है।

Exit mobile version