7 को भिवानी वाया रोहतक और 8 को वाया रेवाड़ी गुरुग्राम होकर तिलकब्रिज जाएगी Sirsa Express Train

भिवानी : भिवानी वासियो को नई दिल्ली (New Delhi) पहुंचाने वाली सिरसा एक्सप्रेस (Sirsa Express) अब वाया चरखी दादरी-रेवाड़ी गुरुग्राम (Charkhi Dadri-Rewari-Gurugram)  होकर अब तिलकब्रिज (Tilak Briz) जाएगी. आदेश भी जारी हो चुके हैं कि यह ट्रेन अब सिरसा से हिसार-भिवानी-रेवाड़ी-गुरुग्राम के रास्ते तिलकब्रिज तक जाएगी. रोहतक मार्ग से यह गाडी (4089/4090) 7 अगस्त से शुरू होगी, जबकी 8 अगस्त से सिरसा एक्सप्रेस (Sirsa Express) रेवाड़ी-गुरुग्राम होकर तिलकब्रिज जाएगी.

तिलकब्रिज से हिसार (Hisar) के लिए रोहतक होकर यह ट्रेन 7 अगस्त को जाएगी जबकि 8 अगस्त को ट्रेन रेवाड़ी-गुरुग्राम होते हुए तिलकब्रिज जाएगी.आपको बता दें कि ये दोनों ही अलग अलग ट्रेने है. हिसार से दिल्ली जंक्शन (Delhi Junction) तक जाने वाली गाड़ी सुबह सवा 5 बजे हिसार से चलेगी. यह गाडी हांसी, सातरोड़, बवानीखेड़ा,भिवानी, कलानौर, रोहतक इन सभी स्टेशनो पर रुकेगी. इसका दिल्ली जंक्शन पर पहुंचने का समय सुबह 10 बजे है.

Sirsa Express का यह रहेगा समय

वहीं दूसरी ओर गाडी संख्या 4087 तिलकब्रिज-सिरसा एक्सप्रेस, सिरसा (Sirsa) से सुबह 2:35 पर चलेगी. यह ट्रेन (Train) भट्ठू, आदमपुर, हिसार, सतरोड़ हांसी, बवानीखेड़ा, हांसी, भिवानी, चरखी दादरी,कोसली, झाड़ली, रेवाड़ी, गुरुग्राम इन स्टेशनों पर रुकेगी और तिलकब्रिज तक जाएगी. यह ट्रेन सुबह सवा 10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.

गौरतलब कि हरियाणा एक्सप्रेस (Haryana Express) और सिरसा एक्सप्रेस (Sirsa Express) करीब 10 सालो से भिवानी (Bhiwani) से गुजरती थी. दरअसल भिवानी रोहतक बड़ी लाइन पर गाड़ियों का दौड़ना 1982 में शुरू हुआ. 1983 में भिवानी एक्सप्रेस (Bhiwani Express) नई दिल्ली तक रोहतक, बहादुरगढ़, शकुर बस्ती, किशनगंज, सदर बाजार होकर गुजरती थी लेकिन हरियाणा एक्सप्रेस दिल्ली से गुरुग्राम, रेवाड़ी, भिवानी होकर सिरसा जाती थी. यही सिलसिला करीब 10 सालो यानि 1994 तक चलता रहा.

भिवानी-महेन्द्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद धर्मबीर सिंह (Dharmbir Singh) ने कहा कि रेलवे के इस फैसले से संसदीय क्षेत्र के लोगों को फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि इस फैसले से दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए आसानी होंगी. मंगलवार को एक बैठक बुलाई गई थी जिसमें यह फैसला लिया गया.

Exit mobile version