Rohtak PGIMS: मरीजों के लिए राहत की खबर, अब से मरीजों को मिलेगी यह सुविधा भी

रोहतक : Rohtak PGIMS: रोहतक पीजीआईएमएस निदेशक डॉ एसएस लोहचब ने कहा कि सोमवार को पीजीआईएमएस में कोरोना जांच के लिए लगाए गए सभी संदिग्ध सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। यह बड़ी ही राहत प्रदान करने वाली खबर है कि अब करोना का प्रभाव धीरे धीरे कम हो रहा है।

डॉ लोहचब ने कहा कि इसका अर्थ यह नहीं है कि हमें अब कोरोना से संबंधित गाइडलाइन का पालन नहीं करना है, क्योंकि यह बीमारी फिर से आ सकती है, इसलिए हमें घर से बाहर निकलने पर मास्क अवश्य लगाना है और हाथों को सैनिटाइज करना है व अन्य सभी गाइडलाइन का भी पालन करना है।

चिकित्सा अधीक्षक ईश्वर सिंह ने बताया कि गत दिवस कुलपति डॉ अनीता सक्सेना के दिशा निर्देशन में हुई मीटिंग में यह फैसला लिया गया है कि अब छाती एवं क्षय रोग विभाग पहले की तरह सी ब्लॉक में अपनी आपातकालीन सेवाएं शुरू करेगा। कॉविड कंट्रोल रूम के इंचार्ज वरुण अरोड़ा ने बताया कि अब कोविड की सैंपलिंग धनवंतरी अपेक्स ट्रामा सेंटर के वेटिंग एरिया में सुबह 9 से शाम 4 बजे तक ही होगी। वही कोविड-19 कंट्रोल रूम सुबह 8:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक कार्य करेगा।

Exit mobile version