मरीजों की बढ़ी परेशानियां: रोहतक पीजीआईएमएस में ओपीडी के लिए कार्ड बनने का समय बदला

रोहतक : ओपीडी में आने वाले हर मरीज की गेट पर ही स्क्रीनिंग होगी। फिलहाल सभी विभागों की ओपीडी चल रही हैं,लेकिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सख्त फैसला भी लिया सकता है।

ऑमिक्रॉन और कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए रोहतक पीजीआई मे ओपीडी के कार्ड बनने समय बदल दिया गया। मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। बुधवार(कल) से 8.30 बजे से 11 बजे तक ही कार्ड बनेंगे। वहीं ओपीडी में आने वाले हर मरीज की गेट पर ही स्क्रीनिंग होगी। फिलहाल सभी विभागों की ओपीडी चल रही हैं,लेकिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सख्त फैसला भी लिया सकता है।

कुलपति डॉ. अनिता सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए पीजीआई में तैयारियां की जा रही हैं। इस समय 4 ऑक्सीजन प्लांट हैं, 200 से ज्यादा कोविड बैड और 200 आईसीयू बैड हैं। वहीं ऑमिक्रॉन के टेस्ट एमडीयू में होंगे।

Exit mobile version