भिवानी के मसाज सेंटरों में पुलिस की रेड : कई युवक व युवतियां गिरफ्तार, भारी भीड़ ने बढ़ाई पुलिस की मुश्किलें

भिवानी : शहर में पुराना बस स्टैंड स्थित क्राउन प्लाजा में चल रहे मसाज सेंटरों पर शुक्रवार को सीआईए टू व पुलिस के अधिकारी व कर्मचारियों ने रेड की कार्रवाई की। इस दौरन कुछ युवक व युवतियों को पुलिस ने हिरासत में लिया। रेड की कार्रवाई के दौरान पुराना क्राउन प्लाजा के बाहर भारी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई। भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को खासी मशक्कत का सामना करना पड़ा।

मसाज सेंटरों पर पड़ी पुलिस की रेड की सूचना सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो गई। पुलिस प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। क्राउन प्लाजा में अपनी दुकान चलाने वाले अन्य दुकानदारों ने कहा कि मसाज सेंटरों के चलते उनकी दुकानदारी पर खासा प्रभाव पड़ रहा है इसलिए इन मसाज सेंटरों को दूसरी जगह पर शिफ्ट करना चाहिए।

क्राउन प्लाजा के मसाज सेंटरों पर गिरी रेड की सूचना के बाद शहर में अन्य स्थानों पर चलने वाले मसाज सेंटरों के संचालक भी सतर्क नजर आए तथा इसकी जानकारी जुटाते रहे कि पुलिस की रेड अन्य किन किन स्थानों पर होगी।

क्राउन प्लाजा में शुक्रवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रेड मारी। पुलिस की इस रेड में कई युवक युवतियों को हिरासत में लिया है। पुलिस की इस रेड में महिला पुलिस भी शामिल रही। क्राउन प्लाजा में दर्जन भर के आस पास मसाज सेंटर खुले है। इन सेंटरों में पुलिस को शिकायत मिली थी कि कुछ अनैतिक कार्य चलता है। शिकायत पर सीआईए -2 की टीम को इस पर करवाई करने के कहा गया। सीआईए 2 के इंस्पेक्टर नरेंद्र राणा की अगुवाई में टीम बनाई गई। इसमें महिला पुलिस को भी शामिल किया गया था। टीम ने सभी सेंटरों पर एक साथ रेड की

सीआईए इंस्पेक्टर नरेंद्र राणा ने रेड के बाद बताया कि शिकायत पर करवाई की गई है। उन्होंने बताया कि शिकायत पर मसाज सेंटरोे पर रेड की गई है। शिकायत मिली थी कि कुछ लड़कियों से मसाज सेंटर में जबरदस्ती ये कार्य करवाया जाता था। उन्होंने बताया कुछ युवक व युवतियों को हिरासत में लिया गया है तथा उनसे पूछताछ की जा जाएगी। अगर कुछ पाया जाता है तो उनके खिलाफ करवाई की जाएगी।

Exit mobile version