Petrol Diesel Price Rate Today : जारी हुआ पेट्रोल डीजल का ताजा भाव, यहां चेक करें अपने शहर का दाम

नई दिल्ली : कुछ दिनों पहले फ्यूल (Fuel) सस्ता होने के बाद पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price Today) की कीमतें एक बार फिर स्थिर हो गई हैं. आज (Thursday) लगातार 11वें दिन भी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों (Petrol Diesel  Price) में कोई बदलाव नहीं किया है. तेल कंपनियों ने आखिरी बार 5 सितंबर को कीमतों में बदलाव किया था. उस दिन पेट्रोल-डीजल 15 पैसे प्रति लीटर तक सस्ता हुआ था. लेकिन, इसके बाद तेल कंपनियों (Oil Companies) ने कीमतों (Price) में कोई बदलाव नहीं किया है.

इंडियन ऑयल वेबसाइट (Indian Oil  Website) के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल का भाव 101.19 रुपये प्रति लीटर है, जबकि मुंबई में 107.26 रुपये लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल का रेट (Petrol Price) 101.62 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 98.96 रुपये प्रति लीटर है. दिल्ली (Delhi) में डीजल आज 88.62 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. मुंबई में डीजल का रेट (Diesel Rate) 96.19 प्रति लीटर ही है, कोलकाता में डीजल के दाम (Diesel Price) 91.71 रुपये प्रति लीटर हैं, चेन्नई में डीजल 93.26 रुपये प्रति लीटर है.

शहर  पेट्रोल (रुपये/लीटर)  डीज़ल (रुपये/लीटर)
नई दिल्‍ली 101.19 88.62
मुंबई 107.26 96.19
कोलकाता 101.62 91.71
चेन्‍नई 98.96 93.26
नोएडा  98.52 89.21
बेंगलुरु 104.70 94.04
हैदराबाद 105.26 96.69
पटना 103.79 94.55
जयपुर 108.13 97.76

रोज सुबह 6 बजे बदलती हैं कीमतें

पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Price) में रोजाना सुबह 6 बजे बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. हालांकि कई बार अगले दिन भी रेट सेम ही रहता है. पेट्रोल-डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन (Dealer Commision) और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है. विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में क्रूड की कीमतें () क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Price) में बदलाव होता है.

तेल कंपनियां कैसे तय करती हैं पेट्रोल-डीज़ल के भाव (Petrol Diesel Price)?

घरेलू तेल कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में बीते 15 दिन के कच्चे तेल के औसत दाम के आधार पर पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें तय करती हैं. इन तेल कंपनियों को इसके अलावा डॉलर के मुकाबले रुपये में उतार-चढ़ाव को भी ध्यान में रखना होता है.

अपने शहर में फ्यूल रेट (Fuel Rate) देखने का क्या है तरीका?

आप अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल IOC द्वारा दी जा रही सुविधा के तहत आपको पेट्रोल-डीजल की कीमत SMS पर मिल जाती है. आप अपने मोबाइल में RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजें. आपके मोबाइल पर तुरंत आपके शहर में पेट्रोल और डीजल का रेट आ जाएगा. हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको IOC की वेबसाइट पर मिल जाएगा. आप चाहें तो IOC का मोबाइल ऐप भी इंस्टॉल कर सकते हैं.

Exit mobile version