एक जनवरी सेे CSD कैंटीन जाएँ तो सम्भल कर जाएँ, सामान लेने के नियम बदले, जानें नए नियम

भिवानी : कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्राॅन ( Omicron ) को ध्यान में रखते हुए प्रशासन व सीएसडी कैंटीन ( CSD Canteen ) मुख्यालय की तरफ से विशेष सावधानी बरतने के लिए आदेश जारी हुए हैं। कैंटीन मैनेजर ले. कर्नल सूरजभान ने बताया कि एक जनवरी से सभी कैंटीन में आने वाले हर एक्ससर्विस मैन ( exservice man ) को मास्क लगा हुआ होना चाहिए तथा कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ( Corona vaccine dose ) लगी हुई होनी चाहिए, वे अपना बुकिंग करवाकर टोकन लेकर ही कैंटीन में प्रवेश करें। इसके साथ-साथ दो गज की दूरी का पालन करें तथा गेट पर अपने हाथों को सेनिटाईज अवश्यक करवाए।

यदि किसी कार्ड धारक की आयु ज्यादा है या किसी बीमारी से ग्रस्त है वह व्यक्ति कैंटीन न आए और अपने अथोराईजड किसी आश्रित के नाम कर दें ताकि आपका जरूरी सामान व शराब वह ले जा सके। नियमों का पालन करने में कैंटीन स्टाफ का सहयोग करने में ही हम सबकी भलाई है। उन्होंने बताया कि टोकन बुकिंग के लिए मोबाईल नं 9588799840 व 01664297295 नंबर पर संपर्क करें। उन्होंने बताया कि हर रविवार को कैंटीन बंद रहेगी तथा बधुवार को आधा दिन 1 बजे तक खुलेगी। उन्होंने बताया कि सभी सरकारी छुटियों तथा महीने के आखरी दो दिन मासिक स्टोक चैकिंग के लिए कैंटीन बंद रहेगी

Exit mobile version