Vande Bharat Train: सुपरफास्ट स्पीड से बढ़ेगी वन्दे भारत ट्रेनों की संख्या, इन रूट पर जल्द 120 गाड़ियां भरेंगी रफ़्तार

नई दिल्ली, Vande Bharat Train :- पटरियों पर दौड़ रहीं सेमी हाईस्पीड ट्रेनें वंदे भारत एक्सप्रेस की संख्या तेजी से बढ़ने वाली है। खबर है कि भारतीय रेलवे ने 120 नए एडवांस ट्रेन बनाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। महाराष्ट्र के लातूर में इनके निर्माण का आगाज होने जा रहा है। फिलहाल, भारतीय रेलवे के तहत 14 वंदे भारत एक्सप्रेस संचालित हो रही हैं।

खबर है कि अगस्त 2023 से 120 एडवांस वंदे भारत का निर्माण शुरू हो जाएगा। केंद्र ने लातूर में फैक्ट्री बनाने के लिए 600 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। फिलहाल, 120 गाड़ियों के लिए टेंडर प्रक्रिया जारी है और अंतिम दौर में हैं। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि कॉन्ट्रैक्ट को जल्दी अंतिम रूप दे दिया जाएगा।

रविवार को ही केंद्रीय राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे ने फैक्ट्री का निरीक्षण किया है और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जारी तैयारियों का जायजा लिया। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी देश में 400 नए रेलगाड़ियों का ऐलान कर चुके हैं। अब इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए रेलवे ने तीन फैक्ट्रियों में इन आधुनिक ट्रेन के निर्माण का फैसला किया है।

इन कारखानों में चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF), रायबरेली की मॉडर्न कोच फैक्ट्री और लातूर की रेल कोच फैक्ट्री शामिल है। साल 2023-24 में रेलवे कुल 67 ट्रेन बनाने की योजना बना रहा है।

नई Vande Bharat Train

पीएम मोदी मंगलवार को तिरुवनंतपुरम-कासरगोड़ से नई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने वाले हैं। यह ट्रेन त्रिवेंद्रम सेंट्रल से वंदे भारत सुबह 5 बजकर 20 मिनट पर निकलेगी और दोपहर 1 बजकर 25 मिनट पर कासरगोड़ पहुंचेगी। कासरगोड़ से वंदे भारत दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर रवाना होगा और त्रिवेंद्रम सेंट्रल रात 10 बजकर 35 मिनट पर पहुंचेगी। वंदे भारत इस रूट पर गुरुवार छोड़कर पूरे सप्ताह दौड़ेगी।

कसरगोड़ से यात्रा शुरू करने के बाद यह ट्रेन कन्नूर, कोझिकोड, शोरानुर, त्रिसुर, एर्नाकुलम टाउन, कोट्टायम और कोलम रुकेगी। एर्नाकुलम पर 3 मिनट के स्टॉप को छोड़कर हर स्टेशन पर ट्रेन 2 मिनट रुकेगी।

Exit mobile version