अब बाइक और स्कूटर इथेनॉल से चलेंगे, नहीं होगी पेट्रोल-डीज़ल की जरूरत : नितिन गडकरी ने किया ऐलान

नई दिल्ली : हरियाणा (Haryana) के सोहना और राजस्थान के दौसा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे (Delhi Mumbai Express Way) के निरीक्षण कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बड़ी बात कही। केंद्रीय मंत्री ने ऐलान किया कि जल्दी ही बाइक और स्कूटर (Bike and Scooter) पेट्रोल से नहीं चलेंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए कानून (Law) बनाने जा रहा हूं जिसके बाद बाइक और स्कूटर इथेनॉल (Ethanol) से चलेंगे। उन्होंने कहा कि देश के किसान पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel) का पर्याय देंगे। अब मक्के, चारे से और गेहूं की मदद से पेट्रोल ऊर्जा का विकल्प तैयार होगा।

इसके अलावा गडकरी (Gadkari) ने कहा कि दिल्ली से जयपुर (Delhi to Jaipur) इलेक्ट्रिक हाइवे बनाए जाएंगे। नितिन गडकरी ने कहा कि एक्सप्रेस वे (Express Way) निर्माण में पर्यावरण का ध्यान रखा जा रहा है। दिल्ली-मुम्बई हाइवे (Delhi Mumbai Highway) के निर्माण में पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस वे (Express Way) निर्माण के साथ-साथ वृक्षारोपण भी किया जा रहा है। दौसा (Dousa) में नितिन गडकरी ने कहा कि राज्य में 11 लाख से अधिक वृक्षारोपण (Plantation) किया जाएगा। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि लाइट के लिए सोलर ऊर्जा (Solar Energy) का उपयोग किया जाएगा।

नितिन गडकरी ने बताया कि 22 ग्रीन हाईवे (Green Highway) बना रहे हैं। इसमें कोई पशु नहीं आ सकता है। देश में 5 लाख एक्सीडेंट (Accident) होते हैं। जिसमें डेढ़ लाख लोगों की मौत हो जाती है। राजस्थान में 35 एक्सीडेंट ब्लेक स्पॉट (Accident Black Spot) है उनको सुधारा जा रहा है। 2030 तक जीरो एक्सीडेंट (Zero Accident) तक लाएंगे।

Exit mobile version