NEET Exam Paper Out: जयपुर में सेंटर से पेपर व्हाट्स ऐप पर सीकर टीचर के पास भेजा, पूरा सॉल्व नहीं हुआ तो हरियाणा भेजा

जयपुर : जयपुर (jaipur) में नीट (NEET 2021) की परीक्षा का पेपर 35 लाख रुपए में सेंटर से ही आउट (Paper Out) कर सॉल्व करने वाले टीचर को सीकर से गिरफ्तार कर लिया है। सेंटर से मोबाइल फोन (Mobile Phone) से फोटो खींच कर सीकर (Sikar) में दो युवकों को भेज दिया। खास बात है कि पेपर को सॉल्व नहीं होने पर उन्होंने हरियाणा (Haryana) में भी भेज दिया था। हरियाणा से पेपर सॉल्व (Paper Solve) करके मंगवाया था। उनके मोबाइल में प्रश्न पत्र (Question Paper) भी मिले है। जयपुर पुलिस ने एक दिन पहले ही राजस्थान इंस्टीटयूट ऑफ इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी (Rajasthan Institute of Engineering and Technology) में परीक्षा सेंटर (Exam Centre) से एक युवती सहित 8 जनों काे गिरफ्तार किया था। परीक्षार्थियों (Candidates) के परिजन बाहर गाड़ियों में 10 लाख रुपए लेकर बैठे हुए थे।

डीसीपी ऋचा तोमर ने बताया कि प्रश्न पत्र (Question Paper) को सॉल्व करने वाले आरोपी सुनील कुमार (24) पुत्र बंशीलाल जाट निवासी गांव पेवा, धोद जिला सीकर हाल निवासी तोदी नगर सीकर को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ में पता लगा कि नीट परीक्षा 2021 (NEET Exam 2021) का प्रश्न पत्र  (Question Paper) उसके दोस्त पंकज यादव ने व्हाट्स ऐप (WhatsApp) पर सॉल्व करने के लिए भेजा था। जिसको उसने साल्व करके वापस भेज दिया था। उसे कुछ प्रश्नो के जवाब नहीं आ रहे थे तब उसने हरियाणा (Haryana) निवासी एक दोस्त को व्हाट्स ऐप (WhatsApp) भेजकर सॉल्व करवाए थे। प्रश्न पत्र को सॉल्व कर आंसर की (Answer Key) व्हाट्स ऐप के जरिए पंकज यादव को भेजी थी।

उन्होंने बताया कि राजस्थान इंस्टीटयूट ऑफ इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी (Rajasthan Institute of Engineering and Technology) में नीट का परीक्षा सेंटर (NEET Exam Centre) था। परीक्षा दोपहर दो बजे से पांच बजे तक थी। एएसपी रामसिंह (ASP Ram Singh) ने निर्देशन में एसीपी रायसिंह, भांकरोटा थानाधिकारी मुकेश चौधरी, चित्रकूट थानाधिकारी पन्नालाल जागिड़, डीएसटी वेस्ट इंचार्ज नरेंद्र कुमार की टीमें बनाई गई। कमरा नंबर 35 से एग्जामिनर (Examiner) रामसिंह ने बताया कि नवरत्न उसका परिचित है। वह बानसूर में राईफल डिफेंस एकेडमी (Rifal Defense Academy) चलाता है। उसका दोस्त अनिल यादव है और निवारू रोड पर ई-मित्र है। उनके पड़ोसी सुनील यादव की भतीजी धनेश्वरी का सेंटर आया है।

पेपर भेजने के लिए 35 लाख रुपए में डील (Deal) हुई। उसका पेपर मोबाइल (Mobile) से फोटो खींच कर भेजा गया। उसके चाचा 10 लाख रुपए गाड़ी में बैठे रहे थे। पकंज यादव व संदीप ने प्रश्नपत्र को हल करके रामसिंह व कॉलेज प्रशासक मुकेश सामोता को आंसर शीट भेजी। उसका प्रिंट लेकर मुकेश सामोता ने निकलवा कर धनेश्वरी को दे दिया। पुलिस ने धनेश्वरी से प्रश्नपत्र व आंसरशीट (Question Paper and Answer Sheet) जब्त कर ली। रामसिंह से हार्डकॉपी बरामद की। बाहर बैठे चाचा सुनील, ईमित्र संचालक अनिल यादव, नवरत्न यादव को पकड़ लिया। पुलिस ने 10 लाख रुपए जब्त कर लिए।

रामसिंह परीक्षा वीक्षक व मुकेश सामोता प्रशासक ने मोबाइल से पकंज को भेजा था। वो पकंज यादव ने सीकर में सुनील रिणवां व दिनेश बेनीवाल को मोबाइल पर भेजे दिए थे। उन्होंने कुशल टीचर से पेपर सॉल्व कराया। पेपर जयपुर व सीकर में लीक (Paper Leak) करवा दिया गया। अब पुलिस की टीम सुनील व दिनेश को पकड़ने सीकर रवाना हो गई।

इनको गिरफ्तार कर चुके

पुलिस ने मुकेश कुमार (30) पुत्र हरीसिंह निवासी जयरामपुरा श्रीमाधोपुर सीकर, राम सिंह (30) पुत्र बनवारीलाल निवासी कुडि़यों की ढाणी, खंडेला सीकर, धनेश्वरी यादव (18) पुत्री अनिल यादव निवासी निवारू रोड करधनी, सुनील यादव (35) पुत्र रामकुमार निवासी निवारू रोड करधनी, नवरत्न स्वामी (31) पुत्र रामलखन निवासी लसाड़िया श्रीमाधोपुर सीकर, अनिल यादव (30) पुत्र शिंभूदयाल निवासी कोटपूतली, संदीप (23) पुत्र फूलाराम निवासी जयरामपुरा श्रीमाधोपुर सीकर, पकंज यादव (26) पुत्र ओमप्रकाश निवासी महरोली रींगस सीकर को गिरफ्तार किया है।

Exit mobile version