एमडीयू कर्मी सचिन शर्मा सुसाइड मामला : इनसो ने वीसी निवास पर किया प्रदर्शन, अधिकारियो पर मामले को दबाने के लगाए आरोप

रोहतक : एमडीयू के कर्मचारी सचिन शर्मा की आत्महत्या के मामले को लेकर इनसो ने विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया और पीड़ित परिवार के लिए न्याय की गुहार लगाई।

एमडीयू वीसी आवास के गेट पर प्रदर्शन करते छात्र - Dainik Bhaskar

इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल ने कहा कि एमडीयू के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि कुलपति निवास के अधिकारियों पर इतने गंभीर आरोप लगे हैं। देर तक चले हंगाम के बीच प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की बजाय इसे दबाने के प्रयास चल रहे हैं।

सुसाइड नोट पर मुकदमा दर्ज होने के बावजूद एमडीयू प्रशासन ने अब तक आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की है। बाद में कुलपति प्रो. राजबीर सिंह के आश्वासन पर ही स्टूडेंट्स मानें। वहीं, अपने बेटे को याद कर मां विलाप कर रही थी।

छात्रों को अधिकारी समझाते रहे

स्टूडेंट्स को समझाने के लिए कुलसचिव प्रो. गुलशन तनेजा, डीन प्रो. अजय राजन व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। दरअसल, मामले में कुलपति के ओएसडी बलजीत व दो अन्य कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

आराेप: अधिकारी अपने चहेतों को बचाना चाह रहे

शनिवार को न्याय की मांग को लेकर मृतक की मां, दादा, दादी सहित परिवार के अन्य सदस्यों व छात्रों ने करीब दो घंटे कुलपति निवास के बाहर धरना दिया। कुलपति की ओर से कोई संतोषजनक आश्वासन नहीं दिए जाने पर छात्रों व प्रशासन के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई।

पीड़ित परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि अधिकारी अपने चहेतों को बचाने के लिए मामले को दबाना चाहते हैं। इस अवसर पर मृतक सचिन शर्मा की मां, दादा-दादी व परिवार के अन्य सदस्यों के अलावा इनसो एमडीयू इकाई के प्रभारी प्रदीप शर्मा आदि लोग मौजूद रहे.

Exit mobile version