Gold Prices Today : सोने और चांदी के बढे भाव, जाने आज का सोने चांदी का भाव

नई दिल्ली : बीते कुछ दिनों से सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। लेकिन इस हफ्ते की शुरुआत होते ही सोने की कीमतों में इजाफा देखा गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड 0.12 फीसद यानी ₹58 की तेजी के साथ ₹47216 प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है।

हालांकि चांदी की यदि बात करें तो चांदी के दामों में सोने के दामों की बढ़ोतरी के बजाय हल्की सी बढ़त आई है। MCX पर चांदी वायदा 0.4 फीसद की तेजी के साथ ₹61951 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। लेकिन ग्लोबल मार्केट में सोने की कीमतों में कमी देखी गई है। हाजिर सोना 0.1 फीसद की गिरावट के साथ 1,779.12 डॉलर प्रति औंस हो गया है।

अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.2 फीसदी बढ़कर 23.05 डॉलर प्रति औंस हो गई, जबकि प्लैटिनम 0.3 फीसदी बढ़कर 998.85 डॉलर हो गया। गुड्सरिटर्न की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 50480 रुपये, चेन्नई में 48690 रुपये और मुंबई में 47190 रुपये है। अगर आप सोने की लेटेस्ट रेट पता करना चाहते है तो इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं।

Summary

Gold and silver prices have registered a fall for the past few days. But at the beginning of this week, gold prices saw an increase. On the Multi Commodity Exchange, gold is trading at a level of ₹ 47216 per 10 grams with a gain of 0.12 percent i.e. ₹ ५८। If you want to know the latest rate of gold, then all you have to do is give a missed call to this number 8955664433 and a message will come on your phone, in which you can check the latest rates.

Exit mobile version