Good News : हरियाणा में जल्द शुरू होगी Group D के पदों पर भर्ती, सरकार ने भेजी डिमांड

चंडीगढ़: प्रदेश में पूर्व सैनिकों (ex-servicemen) के लिए आरक्षित पदों ( Group D ) को भरने की तैयारी है। सरकार की ओर से सभी महकमों और बोर्ड-निगमों (Departments and Boards-Corporations) को लिखित में भेजकर उनके विभाग में खाली पदों की डिमांड मांग ली गई है। खास बात यह है कि वर्ष 2018 में हुई भर्ती के दौरान चयनित पूर्व सैनिकों (Selected Ex-Servicemen) ने ज्वाइन नहीं किया था, जिस कारण पद खाली रह गए हैं।

मुख्य सचिव आफिस (Chief Secretary Office) की ओर से सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, बोर्ड-निगमों के प्रबंध निदेशक और मुख्य प्रशासक, आयुक्तों और उपायुक्तों को लिखित आदेश (written order) जारी किए हैं। पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित रिक्त पदों की जानकारी पांच दिसंबर तक सामान्य प्रशासन विभाग की मेल पर भेजनी होगी और छह दिसंबर तक नोडल अधिकारी (nodal officer) व्यक्तिगत रूप से भी सामान्य प्रशासन विभाग (Department of General Adminstration) के प्रधान सचिव (Secretary General) को जानकारी देंगे।

ड्रोन पायलट के पद भी भरने की तैयारी

मानव संसाधन सूचना विभाग (Human Resource Information Department) ने ड्रोन संचालन के लिए ड्रोन पायलट (drone pilot) के 7 पदों पर अनुबंध आधार पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं । एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग में डिग्री धारी युवा 31 दिसंबर तक विभागीय पोर्टल (departmental portal) पर आवेदन कर सकते हैं। अनुबंध तीन साल के लिए होगा। लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर यह भर्तियां होंगी। इसी तरह मानव संसाधन प्रबंधन सिस्टम (Human Resource Management System) पर डाटा अपलोड नहीं करने वाले अफसर-कर्मचारियों को राहत देते हुए अंतिम तिथि दस दिसंबर तक बढ़ा दी है। अगले शुक्रवार तक पोर्टल पर डाटा अपलोड किया जा सकेगा।

Exit mobile version