हरियाणा में शिक्षा मंत्री ने दिए फिर से स्कूल बंद करने के संकेत, जानें क्या कहा शिक्षा मंत्री ने

यमुनानगर : हरियाणा में 16 जुलाई से नौवीं से बारहवीं तक के स्कूलों को खोल दिया गया था.उन्हें निर्धारित एसओपी का पालन करना था. विद्यार्थियों को कोरोना गाइडलाइंस के तहत स्कूल में आने की अनुमति दी गई थी. लेकिन इसके बावजूद भी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या नहीं बढ़ रही. जिसकी वजह अभिभावकों के बीच असमंजस की स्थिति है. वही हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुज्जर ने स्कूलों को दोबारा से बंद करने संबंधित संकेत दिए हैं.


स्कूल किये जा सकते हैं दोबारा बंद-शिक्षा मंत्री

जैसे-जैसे प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ी तो प्रदेश में अनलॉक की प्रक्रिया भी शुरू हो गई और इसी बीच शुक्रवार से नौवीं से बारहवीं तक के स्कूलों को निर्धारित एसओपी के तहत खोल दिया गया. बहुत से बच्चे उत्साहित दिखाई दिए. लेकिन फिर भी विद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या नहीं बढ़ पाई 4 दिन बाद भी स्कूलों में रौनक दिखाई नहीं दे रही है. अभिभावक भी असमंजस में है कि विद्यार्थियों को स्कूल भेजें या नहीं? क्योंकि कोरोना की तीसरी लहर संभावित बताई जा रही है. विशेषज्ञ द्वारा यही बताया गया है कि कोरोना की तीसरी लहर में सबसे ज्यादा खतरा बच्चों को है. ऐसे में कहीं ना कहीं अभिभावकों के मन में भी डर तथा असमंजस बना हुआ है. इसी बीच शिक्षा मंत्री ने कहा है कि कोरोना की परिस्थितियों पर हमारी पैनी नजर है. काफी सोच विचार के बाद कोरोना गाइडलाइन के तहत हमने स्कूलों को खोला है. फिर भी किसी प्रकार की कोई परेशानी होती है या तीसरी लहर शुरू होती है तो दोबारा विचार विमर्श करके स्कूल बंद कर दिए जाएंगे क्योंकि यह मामला बच्चों की जिंदगी से जुड़ा है. हम बच्चों की जान का खतरा नहीं ले सकते. बता दें कि 23 जुलाई से छठी से आठवीं तक के स्कूल भी खोले जाने संबंधित आदेश जारी किए जा चुके हैं. हालांकि बाकी कक्षाओं के स्कूल खुलने संबंधित अभी निर्णय नहीं लिया गया है.

Exit mobile version