1996 में 500 रूपए रिश्वत लेते हुआ था गिरफ्तार, फिर हुआ फरार, अब 26 साल बाद फिर  आया पुलिस के हत्थे

रोहतक : हरियाणा के रोहतक में स्टेट विजिलेंस की टीम ने 26 साल से फरार कोऑपरेटिव सोसायटी के एक अधिकारी को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया। विजिलेंस के इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि स्टेट विजिलेंस की टीम ने कोऑपरेटिव सोसायटी के एक अधिकारी कुरड़ राम को 1996 में 500 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था।

पांच दिन बाद आरोपी की अदालत से जमानत हो गई थी और वह बेल पर बाहर आ गया। 2003 में रोहतक कोर्ट ने उसे 3 साल कैद व 25 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई, लेकिन आरोपी कोर्ट में पेश नहीं हुआ। उसने हाईकोर्ट में दर्ज एफआईआर रद्द करने के लिए याचिका दायर की, जिसे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था। साथ ही हाईकोर्ट ने आरोपी की गिरफ्तार करने के आदेश दिए। रोहतक कोर्ट ने स्टेट विजिलेंस को नोटिस भेजकर गिरफ्तार करने के आदेश दिए। केस की फाइल इंस्पेक्टर राकेश को दी गई। विजिलेंस के मुताबिक सूचना मिली कि आरोपी पानीपत में किराए के मकान में रह रहा है। पुलिस ने उसे दबिश देकर काबू कर लिया। मंगलवार को जेएमआईसी दीप्ति की अदालत में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।

Exit mobile version