अभय चौटाला का पूर्व पीएसओ 2 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

सिरसा : अभय चौटाला के पूर्व पीएसओ अजय को स्टेट विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथ 2 लाख रूपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. वर्तमान में वह डबवाली में सीआईए इंचार्ज है और सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अभय चौटाला का पूर्व पीएसओ एक मामले में दोषी बलदेव सिंह के परिवार जनों से 2 लाख रुपए देने का दबाव बना रहा था. बलदेव सिंह कोर्ट द्वारा नशा तस्करी के मामले में दोषी घोषित किया जा चुका है. अजय उसके परिवार को जेल भिजवाने का डर दिखाकर रुपए मांग रहा था.

 

हुड्डा सेक्टर-20 निवासी सुखबीर ने बताया कि उसके पिता का नाम बलदेव सिंह है, जिसे 6 साल पहले अफीम तस्करी के मामले में 10 साल की सजा हो चुकी है. साथ ही उन्हें पीओ भी घोषित किया गया था. डेढ़ साल पहले इंचार्ज अजय ने ही सुखबीर को गिरफ्तार किया था. अब अजय ने उसके परिवार वालों को भी जेल भिजवाने का डर दिखाना शुरू कर दिया और इसकी एवज में 1 लाख रुपए ले भी लिए. कुछ दिन बाद उसकी डिमांड और ज्यादा बढ़ गई और दो लाख रुपए की मांग करने लगा. तंग आकर परिवारजनों ने विजिलेंस में शिकायत कर दी. विजिलेंस के डीजीपी पीके अग्रवाल ने डीएसपी कैलाश चंद्र के नेतृत्व में टीम का गठन करवाया. टीम द्वारा जाल बुना गया, जिसमें अजय आसानी से फस गया.

Exit mobile version