पति पत्नी ने मिल कर सोशल मीडिया रच डाला ऐसा खेल, यकीन करना मुश्किल

Honeytrap Gang : सोशल मीडिया साइट्स (social media sites) पर अगर आपके पास अनजान लड़कियों की फ्रेंड रिक्वेस्ट (friend request) आए और पोर्न चैट या न्यूड वीडियो कॉल का ऑफर मिले तो सतर्क हो जाएं। आप हनी ट्रैप (honey trap) के शिकार भी हो सकते हैं। तीन साल में 500 लोगों को ब्लैकमेल करके करोड़ों रूपए हड़पने वाले इस गैंग का खुलासा करते हुए गाजियाबाद पुलिस (gaziabad police) ने शुक्रवार को दंपती समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

ये महिलाएं फोन पर पहले अश्लील बात कर लोगों को फंसाती थीं, फिर उनके न्यूड वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करते हुए उनसे रुपये वसूलती थीं। लोग भी शर्म की वजह से किसी से इस बारे में नहीं बता पाते थे। इसी बात का फायदा इस गिरोह के लोग उठाते थे।एसपी सिटी निपुण अग्रवाल (nipun aggarwal) ने बताया कि नंदग्राम के मरियम नगर घूकना निवासी योगेश गौतम (yogesh goutam) और उसकी पत्नी सपना राजनगर एक्सटेंशन की ऑफिसर सिटी सोसाइटी में किराए के फ्लैट में ठगी का धंधा चला रहे थे। एसपी सिटी ने बताया कि गैग संचालक दंपती के अलावा सिहानी गेट के जटवाड़ा सिहानी गेट निवासी निकिता, नगर कोतवाली के जस्सीपुरा निवासी निधी और प्रेमनगर निवासी प्रिया को गिरफ्तार किया गया है।

पहले पत्नी करती थी ब्लैकमेल फिर पति धंधे से जुड़ा

साइबर सेल के नोडल अधिकारी अभय कुमार मिश्र ने बताया कि करीब पांच साल पहले डीयू में स्नातक प्रथम वर्ष की पढ़ाई के दौरान सपना और योगेश की मुलाकात हुई थी। दोनों में पहले दोस्ती और फिर प्यार हुआ। प्रथम वर्ष में ही दोनों ने पढ़ाई छोड़ दी और तीन साल पहले दोनों ने शादी कर ली। शादी के बाद सपना नौकरी के बहाने नोएडा जाती थी। वहां उसने फ्लैट ले रखा था।

वह लोगों को अश्लील कॉल कर उन्हें ब्लैकमेल करती थी। योगेश को इस बारे में कुछ पता नहीं था, लेकिन सपना के पास मोटी रकम इकट्ठा होने के बारे में पूछने पर उसने सच उगल दिया। मोटी कमाई के लालच में योगेश भी ब्लैकमेलिंग के धंधे में सक्रिय हो गया।

गैंग बनाकर दो साल में 500 लोगों से 20 करोड़ ठगे

युवक और युवती में दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) में पढ़ाई के दौरान प्यार हुआ और फिर शादी कर हनीट्रैप गैंग बना लिया। तीन साल में 500 लोगों को ब्लैकमेल कर करीब 20 करोड़ रुपये ठगने वाले इस गैंग का खुलासा करते हुए साइबर सेल ने दंपती समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि नंदग्राम के मरियम नगर घूकना निवासी योगेश गौतम और उसकी पत्नी सपना राजनगर एक्सटेंशन की ऑफिसर सिटी सोसायटी में किराए के फ्लैट में ठगी का धंधा चला रहे थे।

एसपी सिटी ने बताया कि गैग संचालक दंपती के साथ तीन लड़किया भी काम करती थी। दंपती तीनों लड़कियों को नौकरी पर रखकर हनीट्रैप गैंग चला रहे थे। इसकी एवज में उन्हें हर महीने 25-25 हजार रुपये सैलरी दी जाती थी।

Exit mobile version