HSSC ने दुर्गा कांस्टेबल, ग्राम सचिव, नहरी पटवारी, रेवेन्यू पटवारी पेपर से पहले पूछा ‘हाँ या ना’; 15 नवंबर तक देना होगा विकल्प

करनाल : HSSC : हरियाणा कर्मचारी भर्ती चयन आयोग (HSSC) ने नया नियम लागू कर दिया है। इसमें आवेदकों को पूछा गया है कि आप पेपर देंगे या नहीं है। इसकी शुरुआत दुर्गा कांस्टेबल, ग्राम सचिव, नहरी पटवारी, रेवेन्यू पटवारी की भर्ती से की गई है, जिसका जवाब उन्हें 11 नवंबर से 15 नवंबर के बीच पोर्टल पर दिए गए लिंक के माध्यम से देना होगा।

HSSC द्वारा 4/2020 कैट नंबर 3 महिला कांस्टेबल दुर्गा का पेपर 12 दिसंबर को सुबह के सत्र में लिया जाएगा। 26 दिसंबर, 27 दिसंबर व 28 दिसंबर को दोनों सत्रों में ग्राम सचिव, रेवेन्यू पटवारी व नहरी पटवारी भर्ती का कॉमन पेपर लिया जाएगा। आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि आयोग पेपर प्रिंट करवाने के लिए पात्रों की संख्या का ब्यौरा लेना चाहता है।

रेवेन्यू पटवारी, नहरी पटवारी व ग्राम सचिव भर्ती के लिए 10 लाख 30 हजार युवाओं ने आवेदन किया हुआ है। महिला कांस्टेबल दुर्गा भर्ती के लिए 2 लाख 30 हजार ने आवेदन किया हुआ है। इससे पहले पुरुष कांस्टेबल भर्ती में 8 लाख 39 हजार ने आवेदन किया था। इस परीक्षा में 3 लाख 77 हजार पात्र ही शामिल हुए। करीब 4 लाख 62 हजार पेपर वेस्ट गए। जो विभाग, सरकार व पात्रों का नुकसान है। पहले ही पेपर देने की हां-ना लेने के बाद ही पेपर प्रिंट का ऑर्डर दिया जाएगा, ताकि खर्च काे कम किया जा सके।

तीनों कैटेगरी के 2385 पद

नहर पटवारी – 1100 पद

ग्राम सचिव – 697 पद

रेवेन्यू पटवारी – 588 पद

Exit mobile version