HSSC Police Exam दोबारा हुआ स्थगित : कर्मचारी चयन आयोग ने दी जानकारी, नया शेड्यूल जल्द होगा जारी

पंचकूला : हरियाणा में 29 अगस्त को होने वाली महिला व पुरुष सब इंस्पेक्टरों की भर्ती परीक्षा रद हो गई है। वहीं इससे पहले रद की गई कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को अक्टूबर में कराने की तैयारी है जबकि ग्राम सचिव परीक्षा के दिसंबर में आयोजित किये जाने सम्बंधित अटकलें लगाई जा रहीं हैं।

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) द्वारा महिला और पुरुष सब इंस्पेक्टरों के पदों के लिए 29 अगस्त को दो पालियों में ली जाने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गई है। इसी दिन भारतीय वायुसेना में विभिन्न पदों के लिए भर्ती परीक्षा होनी है जिस कारण सब इंस्पेक्टरों की परीक्षा को टाला गया है.

सोमवार को इस संबंध में लिखित आदेश जारी कर दिए हैं। सब इंस्पेक्टर परीक्षा के लिए नया शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा। वहीं, उत्तर पुस्तिका लीक होने के चलते रद की गई कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा अक्टूबर में हो सकती है। आयोग के मुखिया भोपाल सिंह ने कहा कि जल्द ही भर्ती परीक्षा का नया शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा।

Exit mobile version