दहेज़ केस में फंसाने के लिए पति का सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर खुद भेजे मैसेज, हुआ पर्दाफाश

पानीपत : हरियाणा के पानीपत शहर में पत्नी द्वारा पति का सोशल मीडिया अकाउंट Social Media Account हैक करके खुद को दहेज की मांग और मारपीट करने के फर्जी मैसेज Fake Messages भेजने का मामला सामने आया है। शादी के कुछ दिन बाद ही पत्नी ने परिवार से अलग रहने की जिद की तो पति ने तलाक Divorce के लिए कोर्ट में अर्जी डाली थी।

इसके बाद पत्नी ने अपने वकील भाई के साथ मिलकर पति को फंसाने के लिए उसका सोशल मीडिया अकाउंट हैक करके फर्जी मैसेज भेजे। शिकायत के बाद साइबर सेल ने पति का अकाउंट एक्सेस होने की लोकेशन पता की तो मामले का खुलासा हुआ।

पति ने मॉडल टाउन थाने में पत्नी और उसके भाई के खिलाफ केस दर्ज कराया है। मॉडल टाउन की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी New Friends Colony निवासी मृदुल बजाज ने बताया कि वह एक टेक्सटाइल कंपनी Textile Company में जॉब करते हैं। नवंबर 2020 में उनकी शादी दिल्ली निवासी सोनिया बत्रा Sonia Batra के साथ हुई थी।

शादी के कुछ दिन बाद ही उनकी पत्नी परिवार से अलग रहने की जिद करने लगी। बात नहीं बनी तो उन्होंने मई 2021 में कोर्ट में तलाक की अर्जी डाल दी। इसके बाद से ही उनकी पत्नी अपने मायके में रह रही है। आरोप है कि पत्नी ने अपने वकील भाई जय बत्रा के साथ मिलकर उनके सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर लिए।

उन्हें फंसाने के लिए उनके अकाउंट से पत्नी ने अपने अकाउंट पर दहेज की मांग करने और मारपीट करने के फर्जी मैसेज भेजे, ताकि उनके खिलाफ सबूत जुटा सकें। उन्हें मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने साइबर सेल में शिकायत की। पुलिस ने उनके अकाउंट के एक्सेस होने की लोकेशन चेक की तो वह दिल्ली की निकली। पीड़ित की शिकायत पर मॉडल टाउन थाना पुलिस ने पत्नी सोनिया बत्रा और उनके भाई जय बत्रा के खिलाफ केस दर्ज किया है।

सुरक्षित रहने के लिए दिए गहने भी ले गई पत्नी

मृदुल बजाज ने बताया कि शादी के दौरान पत्नी को सभी गहने दिये गए थे। इसके साथ उनकी मां ने भी अपने गहने बहू को ही दे दिए थे। ताकि वह सुरक्षित रख सके। आरोप है कि पत्नी अपने गहनों के साथ शादी में दिये गए गहने और मां के गहने भी ले गई है।

Exit mobile version