फ़र्ज़ी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर लोगों से मांगे जा रहे हैं रुपये, हरियाणा के इस जिले में लगातार हो रही घटनाएं

रोहतक : हरियाणा (Hayrana) के रोहतक (Rohtak) में साइबर ठगी (Cyber Crime) की घटनाएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं। हालांकि उन्होंने किसी भी वर्ग के व्यक्ति को नहीं बख्शा है। लेकिन फिलहाल इनका निशाना वही लोग हैं, जिनकी समाज में अच्छी छवि है। जिनके नाम पर इन्हें आसानी से रुपया मिल सकता है

वकील अशोक कादियान के नाम से बनाया गया फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट। - Dainik Bhaskar

 

अब इनके निशाने पर वह लोग हैं, जिनके नाम का इस्तेमाल करके इन्हें आसानी से रुपए मिल जाए और बदले में लोग इनसे ज्यादा सवाल जवाब ना करें, सीधे उनके खातों में रुपए डाल दें। हाल ही में इस जालसाजी का शिकार हुए हैं दो पुलिस ऑफिसर और एक वकील। इनके फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट (Social Media Account) बनाकर उनके नाम से उनके जानकार लोगों से रुपयों की मांग की गई है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच करनी शुरू कर दी है।

तीसरी बार हैक हुआ अकाउंट

प्राप्त जानकारी के अनुसार साइबर ठगों ने रोहतक (Rohtak) के एक वकील अशोक कादयान का तीसरी बार सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर लिया है। अशोक कादयान के सोशल मीडिया अकाउंट (Social Media Account) का सहारा लेकर इन साइबर ठगों (Cyber Criminals) ने उनके परिचितों को मैसेज किया और बीमारी का बहाना बनाकर रुपयों की मांग की। अशोक कादयान द्वारा इस मामले में तीसरी बार पुलिस को शिकायत दी गई है।

वहीं दूसरी तरफ हरियाणा पुलिस के डीएसपी (DSP) नरेश कुमार अहलावत के साथ भी ऐसी ही समस्या आई। उनके सोशल मीडिया अकाउंट का फर्जी अकाउंट (Fake Account) बना लिया गया। उसके बाद उनके नाम का इस्तेमाल कर उनके परिचितों से रुपयों की मांग की गई। जैसे ही डीएसपी को इस बारे में पता चला उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट की और सभी मित्रों को इस बारे में जागरूक कर दिया कि उनके नाम से अगर कोई रुपए मांगता है तो वह ना दें।

इतना ही नहीं रोहतक की मॉडल टाउन चौकी के इंचार्ज एएसआई नीतीश कुमार का सोशल मीडिया अकाउंट भी साइबर ठगों ने हैक कर लिया और उनके मित्रों से रूपयों की मांग की. फ़िलहाल पुलिस द्वारा इन मामलों की जांच की जा रही है।

Summary

Incidents of cyber fraud are increasing day by day in Rohtak, Haryana. However, he has not spared any class of person. But at the moment their target is only those people, who have a good image in the society. In whose name they can easily get money

Exit mobile version