हरियाणा में अगस्त में खुलेंगे स्कूल-शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान बयान

चंडीगढ़ : हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुज्जर ने कहा कि केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय स्कूल नीति को 2030 तक लागू करने का लक्ष्य रखा है. परन्तु मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश में इसे 2025 तक की पूरी तरह से लागू करने की मंशा जाहिर की है. वही इसके अलावा कॉलेजों में एनसीसी के इलेक्टिव सब्जेक्ट के रूप में लागू करने के बारे में सैद्धांतिक सहमति बन चुकी है. इसके क्रियान्वयन के लिए कमेटी बनाई गई है.

अगस्त में खुलेंगे स्कूल

वही कंवरपाल सरकारी और सहायता प्राप्त कॉलेजों के टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ से जुड़े विभिन्न संगठनों से बातचीत के बाद मीडियाकर्मियों से बात कर रहे थे. स्कूल खोलने के बारे में उन्होंने कहा कि देश में फिलहाल कोरोना कि स्थिति कंट्रोल में है. यदि सब कुछ ठीक रहा तो पहली से पांचवी कक्षा तक के स्कूल भी अगस्त महीने में खोले जाएंगे.

वहीं शिक्षा मंत्री ने कहा कि बैठक में हरियाणा प्राइवेट कॉलेज नॉन टीचिंग कर्मचारी यूनियन, हरियाणा गवर्नमेंट एडिड कॉलेज प्रिंसिपल एसोसिएशन, कॉलेज टीचर एसोसिएशन, हरियाणा गवर्नमेंट कॉलेज टीचर एसोसिएशन ऑल गवर्नमेंट कॉलेज, मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन एक्सटेंशन लेक्चर से जुड़ी एसोसिएशन के प्रतिनिधियों की मांगों पर चर्चा की गई. वहीं उन्होंने कहा कि इन सब की जायज मांगों को मान लिया गया है, इनमें से कुछ मांगॉ में पेचदिग्या है. उन्हें एग्जिमाइन करवा कर उनकी व्यवहारिकता का पता लगाया जाएगा.

वही कंवरपाल ने बताया कि कई एसोसिएशनो का एतराज कॉलेजों में ऑनलाइन पोर्टल के चलते दाखिलों में हो रही देरी को लेकर था. बता दें कि पिछले साल भी कोरोना के चलते कुछ देरी हो गई थी लेकिन अब की बार इस तरह की कोई दिक्कत नहीं आएगी. उन्होंने बताया कि इस पोर्टल को जल्द ही परिवार पहचान पत्र से जोड़ा जाएगा ताकि विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति समेत विभिन्न प्रकार की सुविधाएं आसानी से प्राप्त होता है.

Exit mobile version