हरियाणा : कोरोना से निपटने की युद्धस्तर पर तैयारियां: 22 जिलों को मिली 47 एमएमयू और 188 एंबुलेंस; रोडवेज के 614 चालक चलाएंगे एंबुलेंस

चंडीगढ़ : कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते परिस्थितियों से निपटने के लिए नेशनल हेल्थ मिशन हरियाणा ने 188 नई एंबुलेंस को प्रदेश के जिला सरकारी अस्पतालों में भेजने के आदेश जारी कर दिए है। पहले इन नई एंबुलेंस पर ड्राइवर नहीं थे, परंतु अब रोडवेज विभाग के चालक इन एंबुलेंस पर तैनात किए जाएंगे। करीब 614 चालक एंबुलेंस चलाएंगे।

इसमें से 564 चालक एंबुलेंस और 47 मोबाइल मेडिकल केयर यूनिट पर 50 चालक तैनात किए जाएंगे। रोडवेज और एनएचएम के बीच तीन जनवरी को मीटिंग में इस बात पर फैसला हुआ। कोरोना के चलते विभाग ने एंबुलेंस पर चालकों के न होने का विषय सरकार के समक्ष रखा था, जिस पर यह फैसला लिया गया।

47 मोबाइल मेडिकल केयर यूनिटनेशनल हेल्थ मिशन हरियाणा के डायरेक्टर प्रभजोत सिंह ने बताया कि करीब एक महीने पहले 188 नई एंबुलेंस मिली थी। साथ ही 47 मोबाइल मेडिकल यूनिट भी दिए गए थे। अब इनकी रजिस्ट्रेशन प्रकिया पूरी हो गई है।

नेशनल हेल्थ मिशन के पास इन एंबुलेंस को चलाने के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से चालक भर्ती किए जाने हैं, लेकिन अभी यह प्रकिया शेष है। इसलिए रोडवेज विभाग के सरप्लस ड्राइवर को इन एंबुलेंस और मोबाइल मेडिकल यूनिट पर तैनात किया जा रहा है। रोडवेज ने ड्राइवरों को एंबुलेंस पर भेजने की प्रकिया शुरू कर दी है। 47 मोबाइल मेडिकल केयर यूनिट पर में तैनात किए जाएंगे। पहले विभाग के पास 12 एमएमयू हैं, जबकि एंबुलेंस करीब 437 है।

जिला एंबुलेंस ड्राइवर एमएमयू
अंबाला 7 21 2
भिवानी 9 27 4
चरखी दादरी 3 9 1
फरीदाबाद 6 18 1
फतेहाबाद 7 21 3
गुरुग्राम 7 21 1
हिसार 11 33 4
झज्जर 9 27 2
जींद 10 30 2
कैथल 9 27 3
करनाल 7 21 4
कुरुक्षेत्र 8 24 2
नारनौल 11 33 0
नुंह 8 24 0
पलवल 11 33 1
पंचकूला 8 24 0
पानीपत 8 24 3
रेवाड़ी 8 24 2
रोहतक 8 24 3
सिरसा 13 39 1
सोनीपत 11 33 3
यमुनानगर 9 27 3
Exit mobile version