Haryana Police Sub Inspector- हरियाणा पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती का शेड्यूल जारी, फटाफट करें चैक

पंचकूला : Haryana Police Sub Inspector-  हरियाणा पुलिस सब इंस्पेक्टर Male And Female की परीक्षाओं के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने शेड्यूल जारी कर दिया है। HSSC की तरफ से इसके लिए ऑफिशियल नोटिस जारी किया है।

HSSC Haryana Police SI Recruitment 2021 के लिए रिक्ति विवरण
सब इंस्पेक्टर – 465 पद
पुरुष – 400 (जनरल = 144, एससी = 72, बीसीए = 56, बीसीबी = 32, ईडब्ल्यूएस = 40, ईएसएम-जनरल = 28, ईएसएमएससी = 8, ईएसएम-बीसीए = 8, ईएसएम-बीसीबी = 12)

महिला – 65 (जनरल = 24, एससी = 12, बीसीए = 09, बीसीबी = 05, ईडब्ल्यूएस = 06, ईएसएम-जनरल = 05, ईएसएमएससी = 01, ईएसएम-बीसीए = 01, ईएसएम-बीसीबी = 02)

HSSC Haryana Police SI Recruitment 2021 के लिए योग्यता मानदंड उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट या इसके समकक्ष होना चाहिए. साथ ही एक विषय के रूप में हिंदी या संस्कृत के साथ मैट्रिक होना चाहिए.

HSSC Haryana Police SI Recruitment 2021 के लिए आयुसीमा
उम्मीदवारों की आयुसीमा 21-27 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

HSSC Haryana Police SI Recruitment 2021 के लिए आवेदन शुल्क
सामान्य पुरुष – रु. 150/-
सामान्य महिला – रु. 75/-
केवल हरियाणा राज्य के पुरुष एससी / बीसी / ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार – रु. 35/-
केवल हरियाणा राज्य की महिला एससी / बीसी / ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार – रु.18/-
पूर्व – कोई शुल्क नहीं

HSSC Haryana Police SI Recruitment 2021 के लिए वेतन
चयनित उम्मीदवारों को वेतन के तौर पर रु. 35400- 112400- लेवल-6, सेल-I दिया जाएगा.

HSSC Haryana Police SI Recruitment 2021 के लिए चयन प्रक्रिया
नॉलेज टेस्ट (80% वेटेज)
फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST)
फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT)

Click Here For Notice

Exit mobile version