हरियाणा में बिना सरचार्ज भरे, 30 नवंबर तक कटे बिजली कनेक्शनों को जोड़ने का मौका

चंडीगढ़ : कोरोना महामारी (Covid) के दौरान बिजली का बिल (Electricity Bill) न भरने के कारण विभाग (Department) की ओर से कई लोगों का बिजली कनेक्शन (Electricity Connection) काटा गया. अब बिजली विभाग सरचार्ज माफी योजना (surcharge waiver scheme) के तहत बिजली कनेक्शनों को दुबारा जोड़ने का काम कर रहा है. बिजली निगम सर चार्ज माफ कर सिर्फ बिजली बिल की मूल राशि ले रहा है.

सरचार्ज माफी योजना के तहत, जिन उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन 30 जून से पहले बिल ना भरने की स्थिति में काट दिए गए थे, उनका बिजली बिल का सरचार्ज माफ करने की योजना लागू की गई है. इस योजना में शामिल होने के लिए उपभोक्ता 30 नवंबर तक आवेदन (Apply) कर सकते है. उपभोक्ता का बिजली बिल का सरचार्ज माफ करने के बाद जो मूल बिजली का बिल बचेगा, उसका कम से कम 25 फीसद जमा कराने पर बिजली निगम उसका कनेक्शन (Connection) दोबारा जोड़ देगा. बकाया राशि को 6 किस्तों में जमा किया जा सकता है.

बिजली मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी की पहली और दूसरी लहर का लोगों के जीवन में बुरा प्रभाव पड़ा. इसी को देखते हुए बिजली निगम द्वारा लोगों को रियायत देने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है. उन्होंने बताया कि उपभोक्ता अपनी मूल राशि का मात्र 25 प्रतिशत जमा करवाकर इस योजना का लाभ उठा सकता है तथा बकाया राशि 6 किस्तों में जमा करवा सकते हैं. इसके साथ संपूर्ण मूल राशि जमा होने पर 30 जून, 2021 तक का सारा सरचार्ज माफ कर दिया जाएगा. योजना से जुड़ी अधिक जानकारी बिजली विभाग की आधिकारिक वेबसाइट uhbvn.org.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.

Exit mobile version