हरियाणा सरकार स्कूली छात्रों के लिए बनाएगी अनोखी योजना, इन विद्यार्थियों को सरकार देगी ₹5 लाख

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल Manohar Lal Khattar ने स्कूल विद्यार्थियों Students के पर्वतारोहण दल mountaineering team को रवाना करते हुए कहा कि हरियाणा के स्कूली छात्रों Students के लिए पर्वतारोहण mountaineering की एक अनोखी योजना बनाई जाएगी। इसके तहत जो विद्यार्थी पहाड़ों की सबसे ऊंची 10 चोटियों में से किसी एक की चढ़ाई करेगा उसे ₹5 लाख रुपए की राशि प्रदान की जाएगी।

मुख्यमंत्री Chief Minister ने कहा कि आजादी के 75वें अमृत महोत्सव की श्रंखला में राज्य के विभिन्न सरकारी स्कूलों के 75 विद्यार्थियों व अध्यापकों का दल स्कूल शिक्षा विभाग एवं नेशनल एडवेंचर क्लब चंडीगढ़ (Education Department and National Adventure Club Chandigarh) के सहयोग से हिमाचल प्रदेश Himachal Pradesh के लाहौल क्षेत्र में 6111 मीटर की ऊंचाई पर स्थित माउंट यूनम Mount Unum पर पर्वतारोहण करने जा रहा है। इस पर्वतारोही दल में 25 दिव्यांग छात्र व अध्यापक भी जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हरियाणा Haryana देश का पहला राज्य है जो स्पोर्टस हब Sports Hub के रूप में जाना जाता है। हरियाणा के खिलाड़ी ओलम्पिक एवं पैरालम्पिक Olympics & Para Olympics में सबसे ज्यादा मैडल लाए हैं। इसलिए स्पोर्टस की तर्ज पर पर्वतारोहण करने वालों के लिए भी योजना बनाई जाएगी।

Exit mobile version