बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: हरियाणा सरकार ने सात आईएएस व 62 एचसीएस का किया तबादला, देखें लिस्ट

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर अफसरशाही में बड़ा फेरबदल किया। शुक्रवार शाम सात आईएएस, एक आईपीएस और 63 एचसीएस के तुरंत प्रभाव से नियुक्ति एवं तबादला आदेश जारी किए गए। भ्रष्टाचार का केस झेल रहे एसडीएम रतिया भारत भूषण कौशिक का तबादला चंडीगढ़ किया गया है। अब वह कला एवं संस्कृति विभाग में संयुक्त निदेशक प्रशासन के पद पर अपनी सेवाएं देंगे। उनकी जगह सुभाष चंद्र-1 को एसडीएम रतिया लगाया है। सरकार ने अनेक एसडीएम, डीटीओ, सिटी मजिस्ट्रेट को बदला है।

आरोप है कि भारत भूषण ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए पत्नी सारिका व बाला सिंह की पत्नी कर्मजीत कौर के नाम इसी साल 29 अक्तूबर को 5 कनाल 16 मरले की रजिस्ट्री औनेपौने दामों में करवाई थी। यह जमीन रतिया में मिगलानी अस्पताल के पास लक्ष्मी ऑयल एवं कॉटन फैक्टरी की है। जमाबंदी व फर्द में इस जमीन को गैर मुमकिन व कारखाना लिखा है।

मगर भूमि का कोड बदलकर कृषि भूमि दर्शाकर 45 लाख रुपये में रजिस्ट्री करवा ली। इस जमीन की रजिस्ट्री करवाते समय नगरपालिका से न तो प्रॉपर्टी आईडी बनवाई गई और न ही एनओसी ली गई। यह रजिस्ट्री कांता देवी ने करवाई थी। मगर जीरकपुर निवासी अमृतपाल ने इस जमीन पर अपना मालिकाना हक बताते हुए नवंबर के पहले सप्ताह में प्रशासन को लिखित शिकायत दी। इस शिकायत के बाद रजिस्टरी को इंपाउंड कर दिया गया। कौशिक सहित छह लोगों को इस मामले में नामजद किया गया है। विजिलेंस मामले की जांच कर रही है।

इन आईएएस के तबादले व नियुक्तियां

आईएएस वजीर सिंह गोयत को मानवाधिकार आयोग में सचिव, डीआईजी सीआईडी आईपीएस शशांक आनंद को क्रिड का निदेशक, आईएसस राजीव रतन शुगरफेड का प्रबंध निदेशक, राजनारायण कौशिक को विशेष सचिव स्थापना, धर्मेंद्र सिंह सहकारिता विभाग में विशेष सचिव, प्रतिमा चौधरी को लोकायुक्त कार्यालय में सचिव का अतिरिक्त जिम्मा, प्रीति को अतिरिक्त निदेशक प्रशासन पीजीआई रोहतक, नेहा सिंह को जिला नगर आयुक्त सिरसा की जिम्मेदारी मिली है।

इन एचसीएस को बदला
विवेक पदम सिंह को हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग का सदस्य सचिव, आशिमा सांगवान को तकनीकी शिक्षा विभाग में अतिरिक्त सचिव, डॉ. सुशील कुमार-2 एसडीएम रादौर, निशु सिंगल को मौलिक शिक्षा विभाग में अतिरिक्त निदेशक, ममता को डीटीओ पंचकूला, गिरीश कुमार डीटीओ कैथल, गौरी मिड्ढा एफएमडीए में संयुक्त सीईओ, महेश कुमार एसडीएम भिवानी, विरेंद्र चौधरी फरीदाबाद नगर निगम के संयुक्त आयुक्त, रविंद्र यादव को डीटीओ गुरुग्राम, रूचि सिंह को एसडीएम कालका, डॉ. पूजा भारती को डीटीओ पानीपत, संदीप अग्रवाल को एसडीएम सिवानी, सत्यवान मान एसडीएम बराड़ा, विजय सिंह सीईओ जिला परिषद रोहतक, डॉ. इंद्रजीत सिंह को अंबाला कैंट का एसडीएम लगाया है।

मनोज कुमार-2 को जिला परिषद फतेहाबाद के सीईओ, अमरिंद्र सिंह को एसडीएम कैथल, दिलबाग सिंह को उच्च शिक्षा में संयुक्त निदेशक, मोहित कुमार को सिटी मजिस्ट्रेट रोहतक, अंकिता अधिकारी को वित्त विभाग में उप सचिव, दर्शन यादव को सिटी मजिस्ट्रेट गुरुग्राम, हरबीर सिंह को आयुष विभाग में संयुक्त सचिव, ज्योति को चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग में संयुक्त निदेशक, गौरव गुप्ता को उच्च शिक्षा विभाग में संयुक्त निदेशक, अमित कुमार-2 को राज्य परिवहन विभाग में संयुक्त निदेशक, मयंक भारद्वाज को सिटी मजिस्ट्रेट करनाल, सिद्धार्थ दहिया को एसडीएम रेवाड़ी, मुकुंद को सिटी मजिस्ट्रेट पंचकूला, जयप्रकाश को एचईआरसी में सचिव, आंचल को हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद में संयुक्त परियोजना निदेशक की जिम्मेदारी दी है।

शिवजीत भारती सिटी मजिस्ट्रेट अंबाला, रविंद्र मलिक शहरी निकाय विभाग में उप सचिव, रोहित कुमार को उद्योग एवं वाणिज्य विभाग में उप सचिव, पुलकित मल्होत्रा प्रशासनिक सुधार विभाग में उप सचिव, अमित मान पर्यटन निगम में अतिरिक्त प्रबंध निदेशक, अभय जांगड़ा एसडीएम घरौंडा, सिमरनजीत कौर अंबाला निगमायुक्त की ओएसडी, अखिलेश कुमार सिटी मजिस्ट्रेट नूंह, रेणुका मेडिकल कॉलेज खानपुर कलां में संयुक्त निदेशक, अंकिता वर्मा सोनीपत नगर निगम की संयुक्त आयुक्त, अमित स्वास्थ्य सेवाएं में संयुक्त निदेशक, रमित यादव डीटीओ अंबाला लगाए हैं।

अमित-3 को सिटी मजिस्ट्रेट जींद, परवेश कादियान को सिटी मजिस्ट्रेट झज्जर, नरेंद्र कुमार सिटी मजिस्ट्रेट चरखी दादरी, अजय सिंह को सिटी मजिस्ट्रेट सिरसा, राजेश सोनी सिटी मजिस्ट्रेट पानीपत, द्विजा को सिटी मजिस्ट्रेट सोनीपत, सुरेश को सिटी मजिस्ट्रेट फतेहाबाद, चंद्रकात कटारिया सिटी मजिस्ट्रेट कुरुक्षेत्र, गौरव चौहान को सिटी मजिस्ट्रेट पलवल, नसीब कुमार सिटी मजिस्ट्रेट फरीदाबाद, हरप्रीत कौर को मेडिकल कॉलेज करनाल में संयुक्त सचिव, मंगलसेन को सिटी मजिस्ट्रेट महेंद्रगढ़, दीपक कुमार सिटी मजिस्ट्रेट रेवाड़ी, गुलजार अहमद को सिटी मजिस्ट्रेट कैथल, विजय यादव सिटी मजिस्ट्रेट भिवानी, अनमोल निगमायुक्त गुरुग्राम की ओएसडी, देवेंद्र शर्मा को सिटी मजिस्ट्रेट यमुनानगर, विश्वजीत सिंह को सफाई कर्मचारी आयोग का सचिव लगाया है।

Exit mobile version