हरियाणा सरकार दे रही है इन लड़कियों को 71000 रुपए, देखें क्या है योजना? कैसे होगा आवेदन

हरियाणा में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों (BPL Families) के लिए राज्य सरकार (Haryana Government) एक बहुत बड़ी सौगात लेकर आई है। दरअसल, हरियाणा सरकार ने गरीब परिवारों (Poor Families) की लड़कियों के लिए शादी शगुन योजना (wedding shagun plan) की शुरुआत की। इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार (State Government) प्रदेश के गरीब परिवार की बेटियों की शादी के लिए उन्हें शगुन राशि प्रदान करती है। लेकिन खुशी की बात यह है कि इस योजना (Scheme) के तहत मिलने वाली राशि को हरियाणा सरकार ने 51 हजार से बढ़ाकर 71 हजार कर दिया है।

मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना (Mukhyamantri Vivah Shagun Yojana) के तहत अनुसूचित जाति/जनजाति तथा टपरिवास समुदाय के लोग जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करते हैं, उनकी लड़कियों की शादी के अवसर पर दी जाने वाली शगुन की राशि को 51 हजार से बढ़ाकर 71 हजार रुपये कर दिया गया है।

अब इस योजना के तहत शगुन के तौर 66 हजार रुपये की राशि शादी के अवसर पर या उससे पहले तथा 5 हजार रुपये की राशि शादी का रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र जमा करवाने के उपरांत 6 महीने के भीतर दी जाएगी।

इस योजना Mukhyamantri Vivah Shagun Yojana के अंतर्गत मिलने वाली सहायता राशि की जानकारी कुछ इस प्रकार है-

हरियाणा मुख्यमंत्री शादी शगुन योजना की पात्रता Eligibility Conditions

हरियाणा मुख्यमंत्री शादी शगुन योजना से जुड़े जरूरी कागजात- Documents Required

हरियाणा मुख्यमंत्री शादी शगुन योजना की आवेदन प्रक्रिया- Registration Process

Exit mobile version