मकान की मरम्मत के लिए प्रति परिवार दिए जाएंगे ₹80000, अधिसूचना जारी

चंडीगढ़ : हरियाणा विधान सभा में सत्र के दौरान एक प्रश्न के उत्तर में डॉक्टर बनवारीलाल अनुसूचित जातियां एवं पिछड़े वर्ग कल्याण मंत्री ने बताया कि सरकार द्वारा अधिसूचना जारी की गई है, जिसके अनुसार डॉक्टर बीआर अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना के तहत पक्का मकान बनाने के लिए मिलने वाली आर्थिक सहायता का लाभ गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले समाज के सभी परिवारों को दिया जाएगा।

Reference Photo

उन्होंने बताया कि 27 फरवरी 2021 को संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती समारोह के अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने यह घोषणा की थी। उन्होंने बताया कि मकान की मरम्मत के लिए मिलने वाली राशि भी बढ़ा दी गई है। अब इसके लिए ₹80000 दिए जाएंगे। इससे पहले यह आर्थिक सहायता राशि ₹50000 थी। डॉ बनवारी लाल ने विधानसभा में बताया कि वर्तमान में हरियाणा में गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले कुल 7,76,771 परिवार हैं जिनमें से कुल 4,02,305 परिवार अनुसूचित जाति और 3,74,466 परिवार समाज के अन्य वर्गों से संबंधित हैं।

Summary: In response to a question during the session in the Haryana Legislative Assembly, Dr. Banwarilal, Scheduled Castes and Backward Classes Welfare Minister said that a notification has been issued by the government, according to which Dr. B.R. The benefit of financial assistance will be given to all the families of the society living below the poverty line.

 

Exit mobile version