हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने मांगे विद्यार्थियों के 9वीं, 10वीं व 11वीं की परीक्षा के अंक, क्या है मामला? देखें

भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सेकेंडरी, सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक) गुरुकुल और विद्यापीठ की वार्षिक परीक्षा मार्च-अप्रैल 2022 के लिए 9वीं, 10वीं और 11वीं कक्षा की परीक्षा के अंक व प्रमाणपत्र ऑनलाइन मांगे गए हैं। इसके लिए  22 जनवरी से चार फरवरी तक का समय निर्धारित किया गया है। 

शिक्षा बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि शिक्षा बोर्ड कार्यालय के प्रयोगार्थ विद्यालयीय परीक्षार्थियों के विवरणों की आवश्यकता है। ऐसे में प्रदेश के सभी विद्यालय संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे विद्यार्थियों के कक्षा 9वीं, 10वीं एवं 11वीं कक्षा की परीक्षा में प्राप्त अंक व प्रमाणपत्र बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर अपलोड करें।

उन्होंने बताया कि विद्यालयों द्वारा उपलब्ध करवाई गई ऑनलाइन सूचना को ही अंतिम व निर्णायक माना जाएगा। किसी भी प्रकार की तकनीकी परेशानी के लिए हेल्पलाइन नंबर 01664-254300 व 254309 पर संपर्क किया जा सकता है।

Exit mobile version