हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने खोला सौगातों का पिटारा, की ताबड़तोड़ घोषणाएं

रेवाड़ी : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Chief Minister Manohar Lal) केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह (Rao Inderjeet Singh) की गरिमामयी उपस्थिति में आज को बावल में आयोजित विकास रैली में जिला रेवाड़ी वासियों को करोड़ों रुपए की लागत से तैयार योजनाओं का उद्घाटन व विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास (Foundation Stone Laying) कर तोहफा दिया । मुख्यमंत्री मनोहर लाल बावल में आयोजित विकास रैली (development rally) में राव बिरेन्द्र सिंह इंजीनियरिंग कालेज (Rao Birender Singh Engineering College) जैनाबाद में कैंटीन ब्लॉक,  गांव रामपुरा व गांव बास बिटौडी में 33केवी सब स्टेशन, बावल रेलवे स्टेशन रोड़ पर रेलवे ओवर ब्रिज व सीसीएस एचएयू कृषि कालेज बावल स्थित ब्वायज होस्टल की विकास योजनाओं का उद्घाटन कर जिले की जनता को समर्पित किया ।

इन योजनाओं का किया उद्घाटन :  

– राव बिरेन्द्र सिंह इंजीनियरिंग कालेज जैनाबाद में कैंटीन ब्लॉक

– गांव रामपुरा में 33केवी सब स्टेशन

– गांव बास बिटौडी में 33केवी सब स्टेशन

– बावल रेलवे स्टेशन रोड़ पर रेलवे ओवर ब्रिज

 इन परियोजनाओं का किया शिलान्यास : 

– भडंगी राजगढ़ से धारण फिरनी

– नंदरामपुरबांस-जड़थल से नंदरामपुरबास गढ़ी

– राजगढ़ से कुतीना राजस्थान बोर्डर

– काठूवास से बोलनी

– रेवाड़ी कोटकासिम रोड़ से लौधाना

– खेड़ी मोतला वाटर वर्क्स से लोक निर्माण रोड़ तक गढ़ी से बग्थला सडक़ निर्माण कार्य

– करावरा मानकपुर से नूरपुर

– नांगल कुमरोधा से मोतला कलां

– शादीपुर से जखाला की ढाणी तक सडक़ मार्ग

– राजकीय महिला महाविद्यालय बावल के नए भवन का निर्माण

– रेवाड़ी-शाहजांहपुर रोड का सुधारीकरण

– लेवल क्रासिंग 61 रेवाड़ी-अलवर-जयपुर रेलवे लाइन क्रासिंग पर चार मार्गीय रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण

– गांव रामपुरा में वेयरहाउस कॉम्पलैक्स

– रामपुरा में हैफेड ऑयल मिल का हुआ शिलान्यास।

Exit mobile version