HBSE 8th बोर्ड परीक्षा : 12साल बाद हरियाणा में होगा बड़ा परिवर्तन, 6 दिसम्बर तक मांगी जानकारी

भिवानी : प्रदेश में 12 साल के बाद 8वीं के विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षा होने जा रही हैं। इसको लेकर बोर्ड के अधिकारियों की ओर से तैयारी करनी शुरू कर दी है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से राजकीय और निजी स्कूलों से विद्यार्थियों की संख्या के डाटा मांगा गया है। मांगी गई जानकारी स्कूलों को 6 दिसंबर तक वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

शिक्षा सत्र 2021-202 में 8वीं कक्षा के विद्यार्थी बोर्ड की परीक्षा में बैठेंगे। इसको लेकर विद्यार्थियों के साथ शिक्षकों की चिंता भी बढ़ी है। बोर्ड परीक्षा लेने को लेकर वेबसाइट https://bseh.org.in पर ऑनलाइन आवेदन फार्म के साथ विद्यालयों का डाटा मांगा है।

12 साल पहले हुई थी बोर्ड परीक्षा

प्रदेश में 12 साल पहले राइट टू एजुकेशन एक्ट लागू किया गया। इसके लागू होने के बाद शिक्षा सत्र 2010-2011 से 8वीं का बोर्ड हटा दिया गया। इस एक्ट में 8वीं कक्षा तक किसी विद्यार्थी को फेल करने का प्रावधान नहीं था। इसके चलते हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने शिक्षा सत्र 2009-2010 में आखिरी बार 8वीं कक्षा के विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षा आयोजित की थी।

Exit mobile version