हरियाणा बोर्ड द्वारा करवाया जाएगा 8वीं वार्षिक परीक्षा मार्च-2022 का संचालन -बोर्ड अध्यक्ष

भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा मिडल वार्षिक परीक्षा मार्च-2022 का आयोजन करवाया जाएगा।
इस आशय की जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष प्रो०(डॉ.)जगबीर सिंह, उपाध्यक्ष श्री वी.पी.यादव एवं सचिव श्री कृष्ण कुमार ह.प्र.से. ने आज यहाँ संयुक्त वक्तव्य में बताया कि निदेशक, मौलिक शिक्षा हरियाणा द्वारा जारी की गई अधिसूचना के आधार पर राज्य शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद् हरियाणा, गुरूग्राम को प्रदेश के सभी विद्यालयों (हरियाणा में स्थित सभी निजी विद्यालयों सहित) की 5वीं व 8वीं की वार्षिक परीक्षा का आयोजन करवाने की जिम्मेवारी दी गई थी।

उन्होंने बताया कि निदेशक-कम-राज्य शैक्षिक प्राधिकारी राज्य शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद् हरियाणा, गुरूग्राम (SCERT)द्वारा यह दायित्व परीक्षाएं संचालित करवाने में विशेषज्ञता हासिल होने के कारण हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी को दिया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड इस वर्ष अर्थात मार्च-2022 से केवल 8वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा संचालित करवाने की कार्रवाई करेगा। 5वीं कक्षा की परीक्षा केवल इस वर्ष राज्य शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद् हरियाणा, गुरूग्राम द्वारा गत वर्षों की भांति ही आयोजित करवाई जाएगी तथा हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आगामी वर्ष से 8वीं कक्षा के साथ 5वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा का संचालन भी करवाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि हरियाणा के सभी राजकीय विद्यालय एवं प्रदेश में स्थित सभी मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय मेें अध्ययनरत विद्यार्थियों की 8वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं इसी सत्र से संचालित करवाई जाएगी। इसके अतिरिक्त यदि कोई विद्यार्थी वार्षिक परीक्षा में असफल हो जाता है तो परिणाम घोषित होने के दो माह के अन्दर-अन्दर उस विद्यार्थी की दोबारा से परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि 8वीं कक्षा का सभी विषयों का पाठ्यक्रम प्रश्र-पत्र डिजाइन बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है।

Exit mobile version