मांगो को लेकर अतिथि अध्यापक हुए एकजुट, विधायक को सौंपा खून से लिखा ज्ञापन,

पानीपत : पानीपत के अतिथि अध्यापकों ने अपनी मांगों को लेकर एकजुटता दिखाई है। अध्यापकों ने बृहस्पतिवार को इसराना हलका के विधायक बलबीर सिंह बाल्मीकि को उनके गांव ग्वालडा स्थित उनके आवास जाकर ज्ञापन सौंपा. अतिथि अध्यापकों द्वारा खून से लिखा गया यह ज्ञापन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नाम सौंपा गया।

Reference Image

[irp posts=”2944″ name=”Haryana Guest Teachers : गेस्ट टीचर ने फिर अपनाई आंदोलन की राह, तैयार की रणनीति”]

अतिथि अध्यापकों ने कहा कि सत्ता में आने से पहले भाजपा ने अतिथि अध्यापकों को नियमित करने का आश्वासन दिया था। लेकिन प्रदेश में भाजपा और जजपा गठबंधन का पहला कार्यकाल भी पूरा हो चुका है और अब यह दूसरा कार्यकाल चल रहा है। लेकिन फिर भी सरकार द्वारा अतिथि अध्यापकों को नियमित नहीं किया गया है।

अब अतिथि अध्यापकों ने मांग करते हुए कहा कि उन्हें भी नियमित किया जाए। इसके साथ ही अतिथि अध्यापकों ने मांग की कि शिक्षा विभाग में होने वाली ऑनलाइन तबादला प्रक्रिया में उन्हें भी शामिल किया जाए। उनके पदों को खाली न माना जाए। ज्ञापन देने वालों में इसराना ब्लाक के प्रधान राजेश दत्त, प्रदीप राठी, नरेश शास्त्री, राजवीर, संतराम, सुरेश कुमार और राजेश कुमार शास्त्री भाऊपुर आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version