Haryana Guest Teachers : गेस्ट टीचर ने फिर अपनाई आंदोलन की राह, तैयार की रणनीति

करनाल : एक बार फिर से समस्त गेस्ट टीचर संघर्ष समिति ने आंदोलन की राह को अपना लिया है. समिति ने शनिवार को राज्य स्तर पर बैठक करके सरकार की वादा खिलाफ़ी के विरोध मे फिरसे आंदोलन करने का मन बना लिया है.

भेजे जाएंगे खून से लिखें मांगपत्र- मैना यादव

समस्त गेस्ट टीचर संघर्ष समिति के प्रधान मैना यादव ने कहा कि प्रदेश की सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र मे सभी गेस्ट टीचर को नियमित करने का वादा किया था परन्तु सरकार ने अभी तक इस क्षेत्र मे कोई कार्य नही किया. इसी के विरोध मे समिति मे निर्णय लिया गया कि 16 से 18 अगस्त तक महिला गेस्ट टीचर अपने खून से लिखें मांगपत्र सभी पक्ष और विपक्ष के नेताओ को भेजा जायेगा.

इसके बाद 5 सितम्बर को यमुना नगर मे शिक्षा मंत्री के निवास स्थान को घेरकर प्रदर्शन किया जायेगा. इस प्रदर्शन के पीछे गेस्ट टीचरो की मांग है कि उन्हें नियमित किया जाये और उन्हें भी तबादला नीति मे शामिल किया जाये. साथ ही उन्हें एक्सग्रेशिया मे भी शामिल किया जाये. इस मौके पर राज कुमार, पारस शर्मा, हरदीप गिल, प्रदीप बतान, राजीव चंदाखेड़ी, प्रवीण सिवाच उपस्थित रहे.

Exit mobile version