दादा-दादी का सपना पूरा किया पोते ने : दुल्हन लेने पहुंचा हेलीकॉप्टर से, देखने वालों की उमड़ी भीड़

नारनौल : सिहमा ब्लॉक के गांव अकबरपुर रामू नांगलिया (Akbarpur Ramu Nanglia) में सोमवार सुबह दुल्हन अनुराधा (Anuradha) ने अपने पति इंजीनियर मंजीत सिंघाना (Engineer Manjit Singhana) के साथ सात फेरो के बाद हेलीकॉप्टर (Helicopter) से उड़ान भरी तो उसे नजदीक से देखने के लिए सारा गांव उमड़ आया। महिला और बच्चों में पहली बार गांव में आए हेलीकॉप्टर देखने को इतना उत्साह था कि वे घरों की छतों पर चढ़ गए।

वर-बधू को हेलीकॉप्टर में बैठाने के लिए व आशीर्वाद देने के लिए सरपंच सुनील कुमार, पूर्व सरपंच धर्मपाल, बाबुलाल मास्टर, एडवोकेट हेमंत सिहमा, राहुल, जगदीश, कबूल, अशोक, कान्हा, संदीप, राजकुमार सहित अनेक गणमान्य लोग पहुंचे।

राज्य परिवहन विभाग (state transport department) नारनौल में चालक के पद पर कार्यरत व वधू अनुराधा के पिता राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि हेलीकॉप्टर की सुरक्षा के लिए महिला-पुरुष पुलिस की टुकड़ी, एम्बुलेंस व फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की गाड़ी मौके पर हेलीकॉप्टर उतरने से लेकर उड़ने तक तैनात रही।

Exit mobile version