हरियाणा में Omicron को लेकर सरकार अलर्ट मोड पर, अधिकारियों को सख्ती ने निपटने के जारी किये निर्देश

चंडीगढ़ : हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री (health minister) अनिल विज (anil vij) ने कहा कि कोविड-19 के नए ओमीक्रोन वेरिएंट (omicro variant) के फैलाव व सम्भावित तीसरी लहर (possible third wave) को ध्यान में रखते हुए राज्य के सभी जिलों के उपायुक्त, पुलिस आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश (instructions) दिए गए हैं कि वे अपने-अपने जिलों  में जनता के बीच कोरोना प्रोटोकॉल (covid protocol) जैसे कि मास्क पहनना, सोशल डिस्टेसिंग, हाथों की सफाई इत्यादि को सख्ती से लागू करवाना सुनिश्चित करेंगे।

इसके अलावा, सभी स्कूल, उद्योग, व्यवसाय परिसर, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड इत्यादि जहां भीड़ होने की संभावना है, वहां सार्वजनिक स्थानों (public places)  पर मास्क न पहनने वालों का चालान करने के लिए पुलिस, स्वास्थ्य, नगर निगम और निकाय समितियों (body committees) जैसी एजेंसियों द्वारा सख्त कदम उठाए जाएंगे। विज आज यहां स्वास्थ्य विभाग (health department) के अधिकारियों की एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

उन्होंने अधिकारियों (officials) को निर्देश दिए कि आम जनता को इस संबंध में जागरूक (aware) करने के लिए सभी सार्वजनिक स्थानों पर मुनादी (announcement) इत्यादि भी कराई जाए। उन्होंने कहा कि साउथ अफ्रीका (south africa) में पाए गए कोविड (covid) के नए वेरिएंट ओमीक्रान व संभावित तीसरी लहर (covid third wave) से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग व संबंधित विभागों (concern department) के अधिकारियों को सचेत रहना होगा और कोविड से बचाव के लिए लोगों को लगातार जागरूक करते हुए टेस्टिंग (covid testing) को बढ़ाना होगा।

Exit mobile version