अनुसूचित जाति वर्ग के लिए खुशखबरी : आवास और मकान मरम्मत योजना की शिकायत के लिए सरकार ने उठाया कदम

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal) ने कहा है कि अनुसूचित जाति (Schedule Caste) वर्ग के लिए प्लॉट, आवास योजना और मकान मरम्मत योजना (Housing Scheme and House Repair Scheme) संबंधी शिकायतों के समाधान के लिए अलग से सेल बनाया जाएगा। इसके साथ ही इन शिकायतों के लिए अलग से पोर्टल (Portal) बनाया जाएगा और अधिकारी भी नियुक्त (Appoint) किया जाएगा।

मुख्यमंत्री (Chief Minister) अपने आवास पर हरियाणा भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा (Haryana BJP Scheduled Caste Morcha) की प्रदेश कार्य समिति के सदस्यों से सीधा संवाद कर रहे थे। इस मौके पर सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल (Banwari Lal), भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री कृष्णलाल पंवार (Krishan Lal Panwar) , मुख्यमंत्री (Chief Minister) के राजनीतिक सचिव कृष्ण बेदी और ओएसडी भूपेश्वर दयाल (OSD Bhupeshwar Dayal) भी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद के दौरान धरातल पर आने वाली समस्याओं के संबंध में फीडबैक (Feedback) लिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं के प्रश्नों के उत्तर के दौरान कहा कि सरकारी नौकरियों (Government Jobs) में अनुसूचित जाति (Schedule Caste) के बैकलॉक को भरने के लिए पहले भी काम किया गया है और आगे भी इस दिशा में काम किया जाएगा।

Exit mobile version