Gold Price: सोने-चांदी की कीमतों में भरी गिरावट, खरीददारों के लिए सुनहरा मौका

चंडीगढ़ : Gold प्राइस अगर आप सोना-चांदी खरीदना चाहते है तो आपके पास सुनहरा मौका है। क्योंकि सोना अपने ऑलटाइम हाई से 9498 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है। वहीं चांदी ऑल टाइम हाई से 17000 रुपये प्रति किलोग्राम तक सस्ती हो गई है।

पिछले साल 2020 के अगस्त महीने में सोने की कीमत 56,200 रुपये थी और इस साल सोना 46702 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है। इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत में देश में सोने की कीमतें पिछले पांच महीनों में सबसे निचले स्तर पर पहुंच गईं।

Last year in the month of August 2020, the price of gold was Rs 56,200 and this year gold is at the level of Rs 46702 per 10 grams. Earlier this trading week, gold prices in the country hit the lowest level in the last five months.

जानकारों की मानें तो रुपए के मुकाबले डॉलर में तेजी के कारण ऐसा हो रहा है। अगस्‍त के महीने की शुरुआत से सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही है। सोने की कीमत में अबतक 1068 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट आ चुकी है।

30 जुलाई को जो सोना 48001 रुपए प्रति दस ग्राम पर था वो इस कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार यानी 13 अगस्‍त को 46940 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। चांदी की बात करें तो अगस्‍त के महीने में चांदी अबतक 4600 रुपए प्रति किलोग्राम तक सस्ता हो चुका है।

The gold which was at Rs 48,001 per ten grams on July 30, had closed at Rs 46940 per 10 grams on Friday, August 13, the last day of this trading week. Talking about silver, in the month of August, till now silver has become cheaper by Rs 4600 per kg.

30 जुलाई को चांदी की कीमत 67847 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। जबकि शुक्रवार 13 अगस्‍त को चांदी की कीमत 63238 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ चुकी है। जानाकरों की माने तो आने वाले दिनों में चांदी की कीमत में और गिरावट देखने को मिल सकती है।

सर्राफा बाजार जानकारों की मानें तो सोना खरीदने का यह सही समय है। क्योंकि दिवाली तक सोना 52000 रुपए प्रति 10 ग्राम के आंकड़े को पार कर सकता है। ऐसे में अगर आप अभी सोने में निवेश करते हैं तो आन वाले दिनों में आपको अच्छा मुनाफा हो सकता है।

If bullion market experts are to be believed, then this is the right time to buy gold. Because by Diwali, gold can cross the figure of Rs 52000 per 10 grams. In such a situation, if you invest in gold now, then you can make good profits in the coming days.

Exit mobile version