फर्जीवाड़ा मामला: HPSC ऑफिस में फेंके गए गोबर के उपले, बरसाए नोट और सिक्के, दरवाजे बंद करके बैठे कर्मचारी

पंचकूला : शुक्रवार को पंचकूला (panchkula) में नवीन जयहिंद ( Naveen Jaihind ) गाय का गोबर, गोमूत्र व सूटकेस लेकर हरियाणा लोक सेवा आयोग (Hpsc) पहुंचे। नवीन जयहिंद (Naveen Jaihind) ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि आज वे चेयरमैन (chairman) को गाय का गोबर व गोमूत्र (cow dung and urine) भेंट करके ही वापस जाएंगे। जय हिन्द ने कहा कि सरकार 30 लाख युवाओं की फिरकी ले रही है। रेट लिस्ट बताएं और युवाओं की परेशानी खत्म करें। सूटकेस में सरकार है और सूटकेस में सरकारी नौकरी (Government Job) है। आयोग के ऑफिस में करोड़ों रूपये की डीलिंग हो रही है। गरीबों का पैसा खाने से बेहतर है कि सरकार गोबर खा ले।

जयहिन्द ने कहा कि अनिल नागर (Anil Nagar) कांग्रेस राज में नाग था और इस सरकार में अजगर हो गया है। बिना किसी मंत्री या बड़े अधिकारी की सह के बिना इतना बड़ा घोटाला नहीं होता सकता | अगर सरकार के मुखिया ईमानदार है तो जांच में इतनी ढील क्यों हैं और नागर द्वारा लिए गए 2 मंत्रियों व अधिकारीयों (ministers and officials) के नाम सार्वजनिक क्यों नही कर रहे।

न तो पिछली सरकार के दौरान हुए घोटालों की जांच के नाम पर सिर्फ बयानबाजी (rhetoric) है लेकिन कार्यवाही हवा में हो रही है। जयहिन्द ने कहा कि सरकार दलालों को खत्म कर सीधे रेटलिस्ट जारी करें, जिससे सरकार को नुकसान न हो, साथ ही प्रदेश के युवा भी अपना वक्त तैयारी में बर्बाद न करके वो पैसे का इंतजाम करें कि उन्हें जमीन बेचनी है, प्लाट बेचने है या कर्जा लेना है.

नौजवानों (youth) को भी समझना होगा की अकेले किताब उठाने से नौकरी नहीं मिलेगी, इस सरकार के खिलाफ लठ उठाने पड़ेंगे। जयहिन्द ने यह भी कहा कि एचपीएससी (HPSC) का वसूली गैंग एक राज्य में नही बल्कि कई राज्यों में फैला हुआ है |

नोट और सिक्के बरसाए तो, पुलिस हुई लाचार

नवीन जयहिन्द व उनके साथ पहुंचे युवाओं ने करीब 1 घंटे तक सरकार व आयोग के खिलाफ जमकर नारेबाजी (sloganeering) की व पैसे भी बरसाए लेकिन पुलिस लाचार बनकर खड़ी रही। नवीन जयहिंद के नेतृत्व में यहां पहुंचे आप कार्यकर्ताओं ने आयोग के कार्यलय के बाहर जमकर हंगामा किया। इस दौरान आयोग के कर्मचारी व अधिकारी (Commission staff and officers) अपने अपने कैबिन के दरवाजे बंद करके बैठ गए। ठेठ हरियाणवी अंदाज में राजनीति (Politics) करने के लिए मशहूर नवीन जयहिंद ने शुक्रवार को एचपीएससी कार्यालय में जब गोबर के उपले फैंके तो सभी हैरान रह गए।

Exit mobile version