भाजपा विधायक को किसानों ने घेरा, विधायक का फटा कुर्ता, हुई धक्का-मुक्की

हिसार : हिसार से भाजपा विधायक डॉक्टर कमल गुप्ता (BJP MLA Dr. Kamal Gupta) को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस (PWD Rest House) में किसानों ने तकरीबन 20 मिनट तक घेरे रखा. कड़ी सुरक्षा (Tight Security के बीच उन्हें रेस्ट हाउस (Rest House) से निकाला गया. उनको निकालते समय अचानक धक्का-मुक्की हो गई, जिसमें विधायक (MLA Dr. Kamal Gupta) का कुर्ता फट गया. वही किसानों ने गुरनाम सिंह चढूनी (Gurnam Singh Chadhuni) की गिरफ्तारी के खिलाफ रामायण टोल प्लाजा (Ramayan Toll Plaza) पर जाम लगाया.

हिसार में किसानों ने भाजपा के विधायक को घेरा (Farmers surrounded BJP MLA in Hisar)
बता दें कि सोमवार को किसान संगठनों (Farmer’s Association) के सदस्य लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह (Rest House) में बैठक कर रहे थे. इसी बीच किसानों को विश्राम गृह (Rest House) में हिसार के विधायक (Hisar MLA) के आने की जानकारी मिली. वहीं इसी बीच कुछ आक्रोशित युवा किसानों ने विधायक को सीएम (Manohar Lal) के बयान पर माफी मांगने की बात कही. कुछ किसानों ने युवाओं को समझाने का भी प्रयास किया.

करीब 20 मिनट तक किसान उनके सामने अड़े रहे. वही आक्रोशित किसानों (Angry Farmers) ने कहा कि यूपी में केंद्रीय मंत्री की गाड़ी ने लोगों की कुचलकर हत्या कर दी. इसी बीच धक्का-मुक्की के दौरान डॉ विधायक कमल गुप्ता (MLA Dr. Kamal Gupta) का कुर्ता साइड से फट गया. विधायक डॉक्टर कमल गुप्ता ने कहा कि ऐसा करने वाले किसान नहीं हो सकते. उन्होंने कहा कि कानून अपना काम करेगा. शाम 6:00 बजे किसानों ने हिसार दिल्ली मार्ग पर रामायण टोल प्लाजा (Ramayan Toll Plaza) पर जाम लगा दिया.

Exit mobile version